- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 7 ट्रेनों ने पकड़ ली रफ्तार , गंतव्य...
Nagpur News: 7 ट्रेनों ने पकड़ ली रफ्तार , गंतव्य तक पहुंच रही समय से पहले
- जगह - जगह ऑटोमेटिक सिग्नलिंग से लाभ
- ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने से लोगों को राहत
Nagpur News लगातार हो रहे रेलवे के विकास कार्य के चलते व जगह - जगह ऑटोमेटिक सिग्नलिंग यंत्रणा का पूरा हो जाना ट्रेनों की रफ्तार बढ़ा रहा है। मध्य रेलवे नागपुर मंडल की 7 ट्रेनों ने नये साल में ऐसी रफ्तार पकड़ी है, कि वह समय से पहले गंतव्य तक पहुंच रही है। इससे एक ओर यात्रियों की समय बचत हो रही है, वहीं दूसरी ओर यात्रियों को लेट लतीफी से छुटकारा भी मिल रहा है।
कुछ समय पहले तक सामान्य कोच के साथ चलनेवाली रेल गाड़ियां धीमी रफ्तार से चलाई जाती थी। यह गाड़ियां 80 किमी से 100 किमी तक ही दौड़ पाती थी। जिसका कारण पटरियों का सक्षम नहीं रहना था। साथ ही गाड़ियों के कोच भी ज्यादा रफ्तार बर्दाश्त नहीं कर पाती थी। ऐसे में कई बार गाड़ियां गंतव्य तक पहुंचने में समय लगाती थी। यह यात्रियों के लिए समय बर्बादी का कारण बन रहा था। लेकिन इसके बाद रेलवे ने पटरियों को सक्षम बनाने का काम शुरू किया। ऑटोमेटिक सिग्नलिंग यंत्रणा के चलते एक के पीछे एक गाड़ियों को एक ही सेक्शन में जाने की अनुमति मिलने लगी है। साथ ही गाड़ियों के कोच बदल एलएचबी कर दिए हैं। जो कि ज्यादा रफ्तार को सह सकते हैं। हालांकि अभी तक पूरे मंडल व सभी गाड़ियों में यह सुविधा नहीं हुई है। कुछ सेक्शन में पटरियां सक्षम होने के साथ ट्रेनों के कोच भी बदल दिये गये हैं। जिसके चलते मध्य रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत 7 ऐसी ट्रेनें है, जो समय से पहले गंतव्य तक पहुंच रही है।
यह गाड़ियां पहुंच रही समय से पहले : ट्रेन नंबर 17641 काचीगुडा नरखेड इंटरसिटी एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन चलती थी। यह गाडी 10 मिनट पहले पहुंच रही है। इसी तरह 17642 नरखेड-काचीगुडा इंटरसिटी एक्सप्रेस 30 मिनट पहले गंतव्य तक पहुंचेगी। 11402 बिलासपुर-सीएसएमटी एक्सप्रेस 45 मिनट पहले पहुंच रही है। 17609 पोरबंदर एक्सप्रेस 25 मिनट पहले पहुंच रही है। 12768 संतरागाछी-नांदेड 25 मिनट पहले पहुंच रही है। 11046 दानापुर-कोल्हापुर एक्सप्रेस 90 मिनट पहले वहीं 59396 पैसेंजर 30 मिनट पहले पहुंच रही है।
Created On :   3 Jan 2025 2:32 PM IST