- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 6100 करोड़ के करार, 152 उद्योग...
Nagpur News: 6100 करोड़ के करार, 152 उद्योग तैयार, देंगे 6756 लोगों को रोजगार

- निवेशकों के लिए रेड कार्पेट
- विभाग में बड़े पैमाने पर निवेश करने की अपील
Nagpur News विदर्भ में विभिन्न क्षेत्रों में किए गए समझौतों को प्रत्यक्ष निवेश में परिवर्तित करने और उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला और विभागीय स्तर पर विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने उद्यमियों से विभाग में बड़े पैमाने पर निवेश करने की अपील की है। 152 उद्यमियों के बीच 6,100 करोड़ रुपये के समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये।
निवेश सम्मेलन-2025 : उद्योग सहसंचालक कार्यालय द्वारा नियोजन भवन के सभागार में आयोजित विभाग स्तरीय निवेश सम्मेलन-2025 में विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थीं। उद्योग विभाग के सहसंचालक गजेंद्र भारती, चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष जुल्फेश शाह, हिंगना एमआईडीसी एसोसिएशन के अध्यक्ष पी. मोहन, बुटीबोरी एमआईडीसी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. किशोर मालवीया, मैत्री समन्वय अधिकारी भास्कर मोराडे, सिडबी के सहायक महाप्रबंधक संतोषराव मोरे, महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम के क्षेत्रीय अधिकारी मनोहर पोटे, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक एस.एस. मुद्दमवार के साथ ही उद्यमी और निवेशक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
यह उद्यमी आए आगे :शशांक मिश्रा ने उच्च तकनीक वाली कागज उद्योग एवं पैकेजिंग कंपनी एक्सलोपैक इंडिया लिमिटेड द्वारा कागज उद्योग में 950 करोड़ रुपये तथा गोंदिया में आयोजित क्षेत्रीय निवेशक सम्मेलन में कागज उद्योग में 225 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। बुटीबोरी में 125 उद्यमियों ने 6,100 करोड़ रुपये के समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें फार्मास्यूटिकल और केमिकल निर्माण क्षेत्र में इन्वेंटिस रिसर्च कंपनी द्वारा 700 करोड़ रुपये, पर्यटन क्षेत्र में होटल ताज गेटवे (पीडी प्रॉपर्टीज) द्वारा 400 करोड़ रुपये, पर्यटन क्षेत्र में हयात होटल (रचना प्रॉपर्टीज) द्वारा 300 करोड़ रुपये, पर्यटन क्षेत्र में फेयर वैल्यू हॉस्पिटैलिटी द्वारा 131.30 करोड़ रुपये, पर्यटन क्षेत्र में होटल हिलटॉन द्वारा 175 करोड़ रु. तथा विठोबा द्वारा 100 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है।
जरूरी सुविधाओं का वादा : औद्योगिक निवेश के लिए अनुकूल वातावरण बनाने तथा उद्यमियों को सुगम सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। श्रीमती बिदरी ने कहा कि जिला स्तर पर निवेशकों को आकर्षित करने के लिए उद्यमियों को रेड कार्पेट सहित सभी आवश्यक सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। गड़चिरोली जिला स्टील हब के रूप में विकसित हो रहा है और यहां बड़ी मात्रा में निवेश आ रहा है।
दावोस का दिख रहा असर : स्वागत भाषण में उद्योग विभाग के सहसंचालक गजेंद्र भारती ने कहा कि दावोस सम्मेलन में विदर्भ के लिए 7 लाख करोड़ रुपए के समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए, जिसमें नागपुर जिले के लिए 1 लाख 6 हजार करोड़ रुपए का एमओयू भी शामिल है। उद्योग विभाग हर जिले में लघु एवं मध्यम क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के प्रयास कर रहा है। इस क्षेत्र में औद्योगिक, पर्यटन, सूचना प्रौद्योगिकी, लॉजिस्टिक्स और सेवा क्षेत्रों सहित विभिन्न उद्योगों में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण है। सरकार ने व्यापार करने में आसानी के लिए पारदर्शिता लाई है और मैत्री अधिनियम पारित किया है। विभिन्न क्षेत्रों में व्यवसाय शुरू करने के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करने के बाद, 80 से 90 प्रतिशत उद्यमियों ने वास्तव में उद्योग शुरू करने की शुरुआत कर दी है। उद्यमी नागपुर की ओर आकर्षित होते हैं, क्योंकि यह परिवहन और संचार की दृष्टि से केंद्र में है। संचालन व आभार उद्योग विभाग के महाप्रबंधक एस.एस. मुद्दमवार ने माना।
Created On :   21 March 2025 11:03 AM IST