Nagpur News: 4 दिन और बंद रहेगा अजनी रेलवे स्टेशन, निर्धारित समय में नहीं हो पाया काम

4 दिन और बंद रहेगा अजनी रेलवे स्टेशन, निर्धारित समय में नहीं हो पाया काम
  • अजनी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो रहा है
  • अलग - अलग यात्री सुविधाओं से जुड़े संसाधन और दुकानें आदि रहने वाली हैं

Nagpur News : 90 दिनों के लिए बंद हुआ अजनी रेलवे स्टेशन 11 दिसंबर को खुलने की उम्मीद थी, लेकिन संबंधित प्रशासन निर्धारित समय पर काम नहीं कर पाया है, जिसके कारण स्टेशन की बंद की अवधि को और 4 दिनों के लिए बढ़ाया गया है। अब 15 दिसंबर को स्टेशन शुरू होगा। अजनी स्टेशन बंद होने से यात्रियों को और कुछ दिनों तक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। शहर का मुख्य स्टेशन नागपुर स्टेशन है, जबकि उप स्टेशन अजनी को माना जाता है। अजनी से मुंबई लाइन की विशेष गाड़ियां चलती हैं, लेकिन गत वर्ष दिसंबर महीने से नागपुर व अजनी रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का काम शुरू किया गया है। इस काम की जिम्मेदारी रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी को दी गई है। काम को शुरू करने के बाद 12 सितंबर से 10 दिसंबर तक स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 यात्रियों के आवागमन के लिए बंद किया गया था। यहां कोई भी ट्रेन नहीं रुकने से यात्रियों के लिए यह स्टेशन 90 दिन के लिए बंद घोषित किया गया था। यहां रुकने वाली गाड़ियों को नागपुर में शिफ्ट किया गया, जिससे यात्रियों को भी नागपुर स्टेशन पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है। अजनी स्टेशन के पास रहने वाले यात्रियों को पहले यहां से ऑटो का खर्च कर नागपुर स्टेशन जाना पड़ रहा है। इसके बाद ट्रेन पकड़कर मुंबई जाना पड़ रहा है। वापसी में भी नागपुर से अजनी के लिए ऑटो से आना पड़ रहा है। इससे यात्रियों की परेशानी दिन ब दिन बढ़ रही है। इस बीच 11 दिसंबर को अजनी स्टेशन फिर से खुलने की आशा हर किसी को थी, जिससे यात्रियों को होने वाली दिक्कतें दूर होना तय था, लेकिन संबंधित विभाग द्वारा सोमवार को सूचना फलक में स्टेशन का काम 14 दिसंबर तक चलने की सूचना दी गई है। इसके कारण यात्रियों को अब 15 दिसंबर को ही अजनी रेलवे स्टेशन की सुविधा मिलने की उम्मीद है। इस संबंध में रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी से संपर्क करने पर काम को लेकर सटीक जानकारी नहीं मिल सकी।

इसलिए है बंद

अजनी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो रहा है, जिसके चलते यहां प्लेटफार्म के ऊपर कोनकोर्स बनाया जा रहा है, जहां अलग - अलग यात्री सुविधाओं से जुड़े संसाधन और दुकानें आदि रहने वाली हैं।

इस संबंध में मध्य रेलवे नागपुर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अमन मित्तल से संपर्क करने पर कोई प्रतिसाद नहीं मिला।

Created On :   10 Dec 2024 8:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story