Nagpur News: 245 पद और 20 हजार से अधिक आवेदन, जुटी बेरोजगारों की भीड़

245 पद और 20 हजार से अधिक आवेदन, जुटी बेरोजगारों की भीड़
  • मनपा की भर्ती प्रक्रिया का आलम
  • राज्य सरकार ने नए आकृतिबंध को मान्यता दी
  • 73 अभियंताओं को श्रेणीबद्ध पदोन्नति

Nagpur News महानगरपालिका के नए आकृतिबंध में पदभर्ती प्रक्रिया आरंभ की गई है। करीब दो साल पहले राज्य सरकार ने नए आकृतिबंध को मान्यता दी है। मनपा प्रशासन ने दो साल पहले राज्य सरकार को 13183 पुराने और 7503 नए पद समेत करीब 20686 पद के लिए आकृतिबंध भेजा था। इसमें से 2705 पद को नियमबाह्य मानकर 17981 पद को मंजूरी दी गई। इन पदों में 4690 नए पद के साथ कुल 8560 सफाई कर्मचारी और 872 अग्निशमन दल के कर्मचारियों का भी समावेश है। इससे पहले पिछले माह 73 अभियंताओं को श्रेणीबद्ध पदोन्नति भी दी गई है।

85 लाख 26 हजार का शुल्क मिला : हाल ही में मनपा प्रशासन ने 245 पद के लिए भर्ती प्रक्रिया आरंभ की है। इस प्रक्रिया में करीब 20 हजार से अधिक आवेदकों ने हिस्सेदारी की है। इन आवेदनों से बुधवार की देर रात तक करीब 72 लाख 81 हजार रुपए का आवेदन शुल्क मनपा को मिला है। गुरुवार को आवेदन संख्या बढ़कर 9212 होने के साथ अावेदन शुल्क भी 85 लाख 26 हजार रुपए हो गया।

पदों का ब्यौरा इस प्रकार है : मनपा के सामान्य प्रशासन विभाग से 245 पद के लिए भर्ती प्रक्रिया में कनिष्ठ अभियंता (सिविल) के 36 पद, कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) 3 पद, नर्सेस (जीएनएम) के 52, वृक्ष अधिकारी 4 और स्थापत्य अभियांत्रिकी सहायक के 150 पद समेत 245 पदों का समावेश है। पदभर्ती प्रक्रिया की जिम्मेदारी टाटा कंन्स्लटेंसी को दी गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी रखी गई है, लेकिन बुधवार तक ही आवेदनों की संख्या 20 हजार तक पहुंच गई है। हालांकि इनमें से केवल 9212 आवेदकों से निर्धारित शुल्क का भुगतान होने से आवेदनों को मान्य किया गया है। आवेदन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पंजीयन करानेवालों की संख्या 20 हजार 220 तक पहुंच गई है। इनमें से प्रत्यक्ष आवेदन 16 हजार 485 के रूप में दर्ज हुए हैं, लेकिन अंतिम चरण में शुल्क भुगतान करनेवालों की संख्या 9212 है।

तृतीय श्रेणी पद पर होगी अनुकंपा भर्ती : मनपा में आंतरिक पदोन्नति के माध्यम से रिक्त पदों पर भर्ती करने की दिशा में प्रयास हो रहा है। हाल ही में अनुकंपा आधार पर नियुक्ति में भी बदलाव किया गया है। अब अनुकंपा नियुक्ति में अब प्रत्याशी को चतुर्थ श्रेणी की बजाय योग्यता और शिक्षा के आधार पर तृतीय श्रेणी में शामिल किया जा रहा है। मनपा प्रशासन से शहर में बढ़ती जनसंख्या के अनुपात में 850 पद भर्ती के लिए राज्य सरकार से मान्यता मिली है। इस आधार पर चरणबद्ध रूप में भर्ती प्रक्रिया आरंभ की गई, लेकिन फायर कर्मचारियों की भर्ती में लंबाई और वजन की शर्त में शिथिलता को लेकर पेंच खड़ा हो गया था, ऐसे में अब मनपा प्रशासन ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से चर्चा कर निराकरण करने का प्रयास आरंभ कर दिया है। हालांकि दो नए समेत सभी फायर स्टेशनों में पर्याप्त संसाधन और उपकरणों को देने का प्रयास हो रहा है।

Created On :   10 Jan 2025 12:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story