- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 135 पट्टेधारकों का नवीनीकरण मंजूर...
Nagpur News: 135 पट्टेधारकों का नवीनीकरण मंजूर , तीन दिनों के शिविर में राहत
- लीजधारकों के दस्तावेजों का नवीनीकरण
- नामांतरण के लिए विशेष शिविर का आयोजन
Nagpur News मनपा के नेहरूनगर जोन से शिवनगर के लीजधारकों के दस्तावेजों का नवीनीकरण और नामांतरण के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शहर में मनपा के ले आऊट के लीजधारकों के नवीनीकरण और नामांतरण को लेकर जोनस्तर पर विशेष शिविर को लेकर नागरिकों को राहत देने का प्रयास हो रहा है। ऐसे में 28 से 31 जनवरी तक तीन दिनों का विशेष नेहरु नगर जोन कार्यालय में लिया गया।
राज्य सरकार के 100 दिनों की कार्ययोजना के तहत विशेष अभियान में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के समापन कार्यक्रम में विधायक मोहन मते, कर विभाग के उपायुक्त मोहन मते, स्थावर विभाग के कार्यकारी अभियंता पंकज पाराशर, सहायक आयुक्त विकास रायबोले समेत अन्य उपस्थित थे। तीन दिनों तक शिविर के दौरान 135 भाडपट्टे धारकों के आवेदन मिले थे। इन आवेदनों पर तत्क्ाल कार्यवाही कर प्रमाणपत्र को अतिथियों के हाथों प्रदान किया गया।
नए निर्णय से नागरिकों को राहत : दक्षिण नागपूर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत महानगरपालिका के मालिकाना अधिकार के 6 से अधिक शिव नगर परिसर के ले आऊट में 4 हजार से अधिक नागरिक है। इन नागरिकों को मनपा से साल 1960 में 1800 रुपए में 30 सालों के लिए लीज पर जगह दी गई थी। इनमें से कई लीजधारकों ने अन्य को अपने पट्टे बेच दिया, तो कई की मौत के बाद उत्तराधिकारियों के नाम दस्तावेज पर नहीं आ पाएं। इस समस्या के चलते नवीनीकरण और नामांतरण के लिए मांग होती रही। करीब 3 साल पहले तत्क्ालीन राज्य सरकार से रेडिरेकनर की 8 फीसदी राशि का भुगतान करने पर 10 सालों के लिए लीज नवीनीकरण का फैसला किया गया था। इस भारी-भरकम रकम का भुगतान करने में नागरिक समर्थ रहे। ऐसे में हाल ही में चुनावों के पहले राज्य सरकार ने 0.04 फीसदी राशि का भुगतान कर नवीनीकरण और नामांतरण को मंजूरी दी थी। राज्य सरकार के इस निर्णय से शहरके कांग्रेसनगर, सदर की न्यू कालोनी, धरमपेठ के कई इलाकों में नागरिकों को राहत मिली है।
Created On :   1 Feb 2025 4:57 PM IST