Nagpur News: भाजपा की रैली में गहने चुराने वाले 12 आरोपी गिरफ्तार

भाजपा की रैली में गहने चुराने वाले 12 आरोपी गिरफ्तार
  • गिरोह एक दिन पहले ही नागपुर में दाखिल हुआ था
  • बजाजनगर थाने में मामला दर्ज
  • 26.33 लाख के गहने चोरी की शिकायत

Nagpur News डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लक्ष्मी नगर चौक के बीच भाजपा की रैली निकाली गई थी। इस रैली में भीड़ का फायदा उठाकर 33 लोगों के गहनों पर आरोपियों ने हाथ साफ कर दिया था। करीब 26.33 लाख के गहने चोरी की शिकायत बजाज नगर थाने में दर्ज कर 12 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए सदस्य : गोरख मासालकर (24), बालू मासालकर (23), आदित्य बोरकर (21), आकाश डुकरे (24), अमोल गीते (28), अमोल पवार (21), सचिन पवार (27), अहमदनगर, अमोल उमप (32), बीड, शरद जाधव (40), नदीम बेग (28), यवतमाल, सुमित रंगारी (18), कामठी आैर आयुष पांडे (27), जबलपुर निवासी है। आरोपियों से पुलिस ने दो मोबाइल जब्त किए हैं। बाकी चोरी के माल के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को न्यायालय ने 19 दिसंबर तक पुलिस की रिमांड पर भेज दिया है।

हवाई अड्डे से रैली में शामिल हुए थे : आरोपियों का एक गिरोह नागपुर में एक दिन पहले ही अहमदनगर, जालना आैर यवतमाल से आया था और रैली में शामिल हुआ था। आरोपी हवाई अड्डे से रैली में शामिल हुए थे। गिरोह ने हवाईअड्डे से सोनेगांव पुलिस थाना से प्रताप नगर आैर बजाज नगर थाना क्षेत्र तक करीब 33 लोगों के गहने चुराए।

Created On :   17 Dec 2024 12:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story