Nagpur News: 10.70 लाख का एमडी पाउडर जब्त , गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

10.70 लाख का एमडी पाउडर जब्त , गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • संतरा मार्केट ऑटो स्टैंड के पास कार्रवाई
  • एमडी की बड़ी खेप नागपुर आयी
  • आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

Nagpur News क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा दस्ते ने गुरुवार को गुप्त सूचना पर एमडी तस्कर गिरोह के 4 तस्करों को संतरा मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास ऑटो स्टैंड पर धरदबोचा। मुंबई के फरार आरोपी की तलाश है। गिरफ्तार आरोपी शेख अशफाक उर्फ मस्तान शेख सत्तार (32), निकोसे आटा चक्की के पास, न्यू म्हालगी नगर, शेख अकील शेख खलील (37), हरीभाऊ कोलते अपार्टमेंट के पास , हसनबाग, आमीर खान अयूब खान (30), हसनबाग, छोटी मस्जिद के पास और अब्दुल समीर अब्दुल शकूर (38), बंगाली पंजा, लेंडी तालाब, पांचपावली निवासी है। फरार आरोपी फरुकान उर्फ फुगी (25), कुर्ला, मुंबई निवासी है।

मुंबई के फरार तस्कर की तलाश : गुप्त सूचना मिली थी कि, एमडी की बड़ी खेप नागपुर में आयी है। कुछ लोग संतरा मार्केट मेट्रो स्टेशन पर आॅटो स्टैण्ड के पास खडे हैं। पुलिस ने जाल बिछाकर एक बिना नंबर की बर्गमैन दोपहिया वाहन को रोका। वाहन पर सवार शेख अशफाक और उसके दोस्त शेख अकील की तलाशी लेने पर दोनों से करीब 107 ग्राम एम.डी. पाउडर जब्त किया। बाजार कीमत 10.70 लाख रुपए बताई गई है। पूछताछ में दोनों ने एमडी आमीर खान और अब्दुल समीर की मदद से वांछित आरोपी फरु कान उर्फ फुगी से खरीदने की जानकारी दी। पश्चात पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर उनसे एम.डी. पावडर, 2 मोबाइल, एक दोपहिया वाहन सहित करीब 11 लाख 90 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ गणेशपेठ थाने में धारा 8(क), 22(क) 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

इन्होंने की कार्रवाई : दस्ते की पुलिस निरीक्षक कविता ईसारकर के नेतृत्व में हवलदार समाधान गीते, विवेक अढ़ाऊ, नायब सिपाही शेषराव राऊत, अश्विन मांगे, समीर शेख, कुणाल मसराम, कमलेश क्षीरसागर, महिला हवलदार आरती चव्हाण, पूनम शेंडे व साइबर सेल के नायब सिपाही शेखर राघोर्ते ने कार्रवाई की।

Created On :   20 Dec 2024 1:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story