मराठा आंदोलन: मंत्री, विधायक व नेताओं के निवास स्थानों की सुरक्षा बढ़ी

मंत्री, विधायक व नेताओं के निवास स्थानों की सुरक्षा बढ़ी
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मराठा आंदोलन को लेकर उपराजधानी नागपुर भले ही शांत है, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। राज्य में नागपुर सहित सभी मंत्रियों व नेताओं के सरकारी व निजी निवास स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है। इस बीच संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही हिरासत में लेने के आदेश दिए गए हैं।

हो रही है कड़ी पूछताछंं

राज्य के कुछ शहरों में मराठा आंदोलन के हिंसक रूप को देखते हुए नागपुर में भी केंद्र व राज्य के मंत्री, विधायक व नेताओं के सरकारी व निजी निवास स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विधायक कृष्णा खोपडे, चंद्रशेखर बावनकुले आदि के निवास स्थान पर विशेष नजर रखी जा रही है। यहां आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। संबंधित व्यक्ति का नाम, पत्ता व काम के बारे में पूछताछ करने के बाद ही भीतर प्रवेश दिया जा रहा है। पुलिस को शक है कि आंदोलन जारी होने से कोई बाहरी व्यक्ति डीसीएम, केंद्रीय मंत्री व अन्य नेताओं के निवास स्थानों पर आकर कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। लिहाजा, सुरक्षा एजेंसियां कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहती हैं। संबंधित परिसर में संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही तत्काल हिरासत में लेने के आदेश पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने दिए हैं।

Created On :   2 Nov 2023 11:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story