- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर की शार्ट फिल्म ने मुंबई के...
Nagpur News: नागपुर की शार्ट फिल्म ने मुंबई के फिल्म फेस्टिवल में लहराया अपना परचम
- विदर्भ के कलाकारों से सजी शार्ट फिल्म
- फिल्म तालाबंदी- द साइलेंट किलर को अवार्ड
- भारतीय सिनेयुग एकादमी मुंबई की ओर से मिल रहा नए फिल्म कलाकारों को आगे बढ़ने का अवसर
Nagpur News : संतरानगरी में यूं तो कलाकारों की कमी नहीं है। नागपुर और विदर्भ के कलाकारों को लेकर नवदिव्य इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनी पहली सिनेमा स्कोप हिंदी शार्ट फिल्म तालाबंदी. द साइलेंट किलर को हाल ही में दादर स्थित श्री शिवाजी नाट्यगृह में मराठवाडा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म राइटर का अवार्ड प्रदान किया गया। कोरोना काल में मजदूरों की व्यथा को उजागर करती इस फिल्म में नायक भुवन अपनी पत्नी बेटी और बेटे की हत्या करने के लिए कैसे विवश हो जाता है। उसकी व्यथा दिखाने का प्रयास इस फिल्म के लेखक अभयराज ने किया है। इसके पहले भी यह फिल्म नागपुर में आयोजित भारतीय सिनेयुग एकादमी मुंबई की ओर से बेस्ट एक्टिंग का पुरस्कार हासिल कर चुकी है। फिल्म के नायक भुवन की भूमिका निभाने वाले अभय यादव और बेस्ट टीम अवार्ड मिल चुका है। इस फिल्म ने कोराेना काल की त्रासदी को जीवंत कर दिया।
फिल्म समारोह में शामिल लोगों ने कहा कि इस फिल्म ने कोरोना काल की यादों को फिर से तरोताजा कर दिया। इस फिल्म में एक मजदूर के परिवार के अलावा अन्य कई मजदूरों की व्यथा को उजागर करने का प्रयास किया। फिल्म का निर्देशन के राज और अभय यादव ने किया है। फिल्म निर्माता अभय यादव, संतोष गणवीर हैं। सिनेमेटोग्राफर सचिन शेट्टे का है। अन्य कलाकारों में सयोनी मिश्रा, अरनव यादव, खुशी गुप्ता, राहुलवा, संजय, नामदेव, सिंगोडेजी सहित अन्य कलाकारों ने अभिनय किया है।
मुंबई में आयोजित मराठवाड़ा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी फिल्म तालाबंदी- द साइलेंट किलर ने अपना परचम लाया। पटकथा लेखक आभरराज को बेस्ट राइटर अवार्ड से सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर मुंबई के वर्ली डीसीपी जोन 3 के दत्ता कांबले, यूनियन नेता अभिजीत राणे, अभिनेता विजय पाटकर, सामाजिक कार्यकर्ता राम कुमार पाल, भोजपुरी अभिनेता अवधेश मिश्रा, पंकज रैना, कोमल शाह, कथक नृत्य कलाकार और प्रशिक्षक अर्चना ब्यावच, सामाजिक कार्यकर्ता संदीप सोपारकर, बॉलीवुड कोरियोग्रॉफर किरण जरकर, श्वेता मांडे अभिनेत्री, राजू पाटोडेकर, नाट्यकर्मी अभिनेता डॉ. गणेश चंदनशिवे, पार्श्वगायक शेख सलीम, नाट्यकर्मी अभिनेता संजय कुलकर्णी, कौस्तूव दांडगे, संजय पाटिल, नाट्यकर्मी अभिनेता योगेश शिरसाट, नाट्यकर्मी अभिनेता रमेश अन्ना मुले, बालासाहेब गोरे, भारतीय सिनेयुग प्रोडक्शन एंड एकादमी मुंबई के निर्देशक और आयोजक अनिल कुमार शिंपी उपस्थित थे।
सभी चयनित फिल्मों को ट्राफी व मराठवाडा गौरव सन्मान पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मराठवाड़ा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 50 से अधिक फिल्में शामिल रहीं। जिन फिल्मों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया, उनमें नागपुर की हिंदी शार्ट फिल्म तालाबंदी - द साइलेंट किलर, मांजा मराठी शॉर्ट फिल्म, दिशा, चीमन्यानो परत ये रे। अवंतिका मल्यालम शॉर्ट फिल्म, माझा देश महान आहे, संवेदना एक सुलगता सवाल सहित अन्य कुछ फिल्में शामिल थीं। शार्ट फिल्म के अलावा फीचर फिल्में भी इस फेस्टिवल में दिखाई गईं। फेस्टिवल में ज्यूरी पैनल में वरिष्ठ फिल्म निर्देशक यश चव्हाण, वरिष्ठ साउंड रिकॉर्डिस्ट शत्रुघन सिंह, सिनेमेटोग्राफर इंद्रजीत बंसल आदि उपस्थित थे। फेस्टिवल के आयोजक अनिल शिंपी ने कहा कि इस तरह का आयोजन करना मुश्किल काम है, लेकिन वह इसमें सफल रहे। उनका मानना है कि इस तरह के आयोजन से नए फिल्म निर्माताओं, कलाकारों, टेक्निशयनों सहित अन्य विधाओं से जुडे कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। ऐसे आयोजन होना समय की मांग है।
नागपुर में फिल्मसिटी का सपना रह गया अधूरा
नागपुर में यूं तो कभी फिल्म अभिनेता प्राण और शक्ति कपूर ने भी फिल्म सिटी बनने का सपना देखा था। प्राण के निधन के बाद संतरानगरी में फिल्म सिटी बनाने के सपने को साकार करने के लिए कोई भी आगे नहीं आया है। हां कुछ समय पहले इस दिशा में नागपुर आए अभिनेता संजय दत्त ने यहां फिल्म सिटी बनने की बात कहकर जरुर गए हैं। पहले बेला, फिर बूटीबाेरी और खिडसी के लोकेशन पर फिल्मसिटी बनाने की कई बार बातें हुई, लेकिन यह बातें ही बनकर रह गई। यही कारण है कि नागपुर में फिल्म सिटी बनने का सपना अधूरा रह गया है। कई नेताओं ने भी समय- समय पर घोषणाएं कि लेकिन वह महज घोषणाएं ही बनकर रह गई।
Live Updates
- 16 Dec 2024 8:00 PM IST
नागपुर की शार्ट फिल्म ने लहराया परचम
संतरानगरी में यूं तो कलाकारों की कमी नहीं है। नागपुर और विदर्भ के कलाकारों को लेकर नवदिव्य इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनी पहली सिनेमा स्कोप हिंदी शार्ट फिल्म तालाबंदी. द साइलेंट किलर को हाल ही में दादर स्थित श्री शिवाजी नाट्यगृह में मराठवाडा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म राइटर का अवार्ड प्रदान किया गया। कोरोना काल में मजदूरों की व्यथा को उजागर करती इस फिल्म में नायक भुवन अपनी पत्नी बेटी और बेटे की हत्या करने के लिए कैसे विवश हो जाता है। उसकी व्यथा दिखाने का प्रयास इस फिल्म के लेखक अभयराज ने किया है। इसके पहले भी यह फिल्म नागपुर में आयोजित भारतीय सिनेयुग एकादमी मुंबई की ओर से बेस्ट एक्टिंग का पुरस्कार हासिल कर चुकी है। फिल्म के नायक भुवन की भूमिका निभाने वाले अभय यादव और बेस्ट टीम अवार्ड मिल चुका है। इस फिल्म ने कोराेना काल की त्रासदी को जीवंत कर दिया।
Created On :   16 Dec 2024 7:59 PM IST