- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर-रायपुर रेल लाइन पर लगेगा कवच...
सुविधा: नागपुर-रायपुर रेल लाइन पर लगेगा कवच , सेक्शन को किया चिन्हित
- रेलवे बोर्ड को भेजा प्रस्ताव
- पहली कवच प्रणाली नागपुर से रायपुर के बीच
- स्वदेशी तकनीक और ट्रेनों के संचालन की हर पल निगरानी
डिजिटल डेस्क, नागपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन को कवच परियोजना के लिए चिन्हित किया गया है। जिसके अनुमोदन के लिए प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद नागपुर-रायपुर-बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में कवच सुरक्षा तकनीक स्थापित करने का कार्य शुरू किया जाएगा। अभी तक की बात करें तो मध्य रेलवे नागपुर मंडल व दपूम रेलवे नागपुर मंडल में कवच प्रणाली कहीं काम नहीं कर रही है। ऐसे में यह पहली कवच प्रणाली नागपुर से रायपुर के बीच में मिलनेवाली है।
ट्रेनों की हर पल निगरानी : भारतीय रेलवे ने ट्रेनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए “कवच” नामक एक स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन) प्रणाली विकसित की है। यह पूर्ण रूप से स्वदेशी तकनीक है और ट्रेनों के संचालन की हर पल निगरानी करती है। यह प्रणाली सिग्नल एवं स्पीड से संबंधित दुर्घटनाओं को रोकने में पूर्णतया सक्षम है। “कवच” ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम (TCAS) प्रणाली ट्रेन ड्राइवरों की मदद के लिए एक विश्वसनीय साथी है। यदि ड्राइवर कहीं स्पीड कंट्रोल करना या ब्रेक लगाना भूल जाता है तो “कवच” प्रणाली “ब्रेक इंटरफेस यूनिट” द्वारा ट्रेन को स्वचालित रूप से कंट्रोल कर लेती है।
दो गाड़ियों की टक्कर नहीं होगी : ‘कवच’ प्रणाली दवारा ऑटोमैटिक तकनीक के जरिए अब दो गाड़ियों के बीच आमने-सामने से टक्कर नहीं होगी। खास बात ये है कि इस तकनीक को देश में तैयार किया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा मार्च 2022 में कवच सुरक्षा तकनीक का सफल जीवंत परीक्षण दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में लिंगमपल्ली-विकाराबाद खंड पर गुल्लागुडा-चिटगिड्डा रेलवे स्टेशनों के बीच किया गया था।
Created On :   27 Jun 2024 10:00 AM GMT