Nagpur News: नाकाबंदी में जबलपुर के दो युवक 41.67 लाख लेकर जाते पकड़ाए, हवाला की रकम का संदेह

नाकाबंदी में जबलपुर के दो युवक 41.67 लाख लेकर जाते पकड़ाए, हवाला की रकम का संदेह
  • हवाला की रकम होने का संदेह
  • पुलिस ने सूचना पत्र देकर छोड़ा
  • युवक 41.67 लाख लेकर जाते पकड़ाए

Nagpur News. कोतवाली पुलिस ने गांधीगेट के पास नाकाबंदी के दौरान एक्टिवा से जाते समय दो युवकों को रोका। एक्टिवा की तलाशी लेने पर डिक्की से 41 लाख 67 हजार 300 रुपए मिले। रुपयों के बारे में एक्टिवा सवार रोहित गुलाबचंद्र कोली मध्यप्रदेश के जबलपुर और उसका साला संगम रघुबीर कोली पन्नागढ, मध्यप्रदेश निवासी सटीक जबाब नहीं दे पा रहे थे। पुलिस ने दोनों को एक्टिवा सहित थाने ले जाकर पूछताछ करने के बाद उनसे नकद जब्त कर लिया है। पुलिस को शक है कि यह रकम हवाला की हो सकती है। दोनों युवक करीब एक माह से नागपुर में रह रहे थे। यह जबलपुर के किसी खिलौने कारोबारी के लिए काम करते थे।

दोनों युवकों को पुलिस ने सूचना पत्र देकर फिलहाल छोड़ दिया है। नकद और एक्टिवा जब्त की गई है। पुलिस ने दोनों युवकों से कहा कि वह रकम से संबंधी दस्तावेज लाकर हाजिर करें। इसके बाद ही रकम को उनके हवाले किया जाएगा। दोनों युवक रिश्ते में साले और जीजा है। जबलपुर के जिस व्यापारी का नाम दोनों ने बताया है, पुलिस अब उस दिशा में जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को रात करीब 10.30 बजे गांधीगेट के पास कोतवाली पुलिस की नाकाबंदी लगी थी। इस दौरान पुलिस ने एक्टिवा क्रमांक एम एच 49 बी वी- 6983 को रोका। डिक्की की तलाशी लेने पर पुलिस के होश उड़ गए, डिक्की में नकद 41 लाख 67 हजार रुपए रखे हुए थे।

दोनों से गहन पूछताछ की गई लेकिन वह सटीक जबाब नहीं दे पाए, तो पुलिस ने सारे रुपए जब्त कर लिया। इसके बारे में आयकर विभाग को भी सूचित किया गया है। एक्टिवा पर सवार रोहित और संगम को सूचना पत्र देकर छोड दिया गया है। पुलिस ने उन दोनों से कहा कि जरुरत पडने पर वह थाने में हाजिर हो जाएंगे। दोनों ने यह रकम कहां से लेकर आ रहे थे। यह पूछने पर उन्होंने इतवारी के कुछ व्यापारियों का नाम उजागर किया है। इस दिशा में भी पुलिस की ओर से छानबीन शुरू कर दी गई है। अगर यह रकम हवाला की निकलती है तो कुछ व्यापारियों पर पुलिस के जांच की आंच आ सकती है।

Created On :   1 Jan 2025 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story