बड़ी कार्रवाई: मनपा के स्वास्थ्य निरीक्षक, जमादार समेत 39 पर निलंबन की गाज, कार्यस्थल पर अनुपस्थित

मनपा के स्वास्थ्य निरीक्षक, जमादार समेत 39 पर निलंबन की गाज, कार्यस्थल पर अनुपस्थित
  • मनपा आयुक्त के निर्देश के बाद हुई निलंबन की कार्रवाई
  • औचक निरीक्षण में कार्यस्थल पर अनुपस्थित पाए गए कर्मचारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने को लेकर मनपा प्रशासन गंभीर है। इस विषय में लापरवाही बरतनेवाले अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने मनपा प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे है। मंगलवार को मनपा के घनकचरा विभाग द्वारा औचक निरीक्षण में बिना अनुमति से कार्यस्थल से गायब रहनेवाले 39 कर्मचारियों को निलंबित किया गया। मनपा आयुक्त व प्रशासन डॉ. अभिजीत चौधरी के निर्देशानुसार निलंबन कार्रवाई के आदेश जारी किये गए।

निरीक्षण टीम में शामिल थे अधिकारी

मनपा प्रशासन को शहर के विविध भागों में स्वच्छता को लेकर अनेेक शिकायतें प्राप्त हाे रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मनपा आयुक्त व प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने ली थी। उन्होंने सोमवार को लक्ष्मीनगर व धरमपेठ जोन परिसर में जाकर निरीक्षण किया था। उस समय काम में लापरवाही बरतनेवाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। वहीं मंगलवार को औचक निरीक्षण के दौरान एक वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक समेत तीन जमादार, एक प्रभारी जमादार व 34 सफाई कर्मचारी बिना अनुमति के कार्यस्थल से अनुपस्थित पाए गए। इन सभी कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने के निर्देश मनपा आयुक्त ने दिये। उनके निर्देशानुसार विभागीय जांच करने व निलंबन की कार्रवाई की गई। औचक निरीक्षण करनेवाली टीम में अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल व घनकचरा व्यवस्थापन विभाग के संचालक डॉ. गजेंद्र महल्ले समेत सभी दस जोन के सहायक आयुक्त शामिल थे।

इन कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई

जिन कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई, उनके नाम इसप्रकार हैं।

वरिष्ठ स्वास्थ निरीक्षक धर्मेश सिरसवान (लक्ष्मीनगर जोन), मलवाहक जमादार राहुल रामटेके (नेहरूनगर जोन), स्वच्छता जमादार अतुल सिरकिया (गांधीबाग जोन), स्वप्निल मोटघरे (सतरंजीपुरा जोन), प्रभारी स्वच्छता जमादार ओमप्रकाश हाथीपछेल (गांधीबाग जोन), स्थायी सफाई कामगार शरद गजभिये (लक्ष्मीनगर जोन), संदीप जुगेल (लक्ष्मीनगर जोन), विशाल बाबुलाल गवली, गवरी, गौरी (धरमपेठ जोन), लखन नन्हेट (धरमपेठ जोन), नेहा महतो (धरमपेठ जोन), सुरज महतो (हनुमान नगर जोन), प्रकाश शिपाई (हनुमान नगर जोन), सोनू बक्सरे (हनुमान नगर जोन), मो. नवाज हनीफ जमाल (धंतोली जोन), वतन महतो (धंतोली जोन), कमल बछेले (धंतोली जोन), येल्लुमलाई शेट्टिया (नेहरूनगर जोन), सुनिता जुगेल (गांधीबाग जोन), राज अमरसिंग करिहार (गांधीबाग जोन), राज गौरे (गांधीबाग जोन), विनोद करिहार (सतरंजीपुरा जोन), धम्मज्योति भिमटे (लकडगंज जोन), गौरी पसेरकर (लकडगंज जोन), कपिश शिव (आशीनगर जोन), साजन बक्सरे (मंगळवारी जोन), इंद्रसेन वैद्य (मंगळवारी जोन)

अधिसंख्य सफाई कामगार मनोज मरसकोल्हे (धरमपेठ जोन), रंजिता महाजन (धरमपेठ जोन), विनोद हुमणे (हनुमान नगर जोन), राधा हजारे (नेहरूनगर जोन), अरुण साखरे (गांधीबाग जोन), सतीश शेवते (आशीनगर जोन), राजपाल लौंगबरसे (आशीनगर जोन), राजा बक्सरे (मंगळवारी जोन)

सफाई कामगार विक्की राजेंद्र खरे (गांधीबाग जोन), योगेश गौरे (गांधीबाग जोन), उमेश नक्के (लकडगंज जोन), विनोद तांबे (लकडगंज जोन), रिषभ बक्सरिया (मंगलवारी जोन)

Created On :   10 Sept 2024 9:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story