5 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई: बैंक समेत सुपर बाजार पर जुर्माना

बैंक समेत सुपर बाजार पर जुर्माना
एनडीएस ने 5 कार्रवाई में 75 हजार दंड वसूला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत महानगरपालिका के उपद्रव शोध पथक ने 5 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर 75 हजार रुपए का दंड वसूल किया। इस दौरान हनुमान नगर जोन में मेडिकल चौक के आईसीआईसीआई बैंक को रास्ते पर कचरा जलाने पर 5 हजार रुपए और लक्ष्मी नगर जोन के 8 रास्ता चौक पर रिलायंस स्मार्ट बाजार को रास्ते पर कचरा डालने पर 5 हजार रुपए का दंड किया गया है। धरमपेठ जोन के खरे टाउन में ब5 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाईगैर अनुमति के पुराने मकान को ढहाने और रास्ते को पोकलैन से खराब करने पर आर. आर. रिटेलर्स के संचालक राजेश राठी से 50 हजार रुपए का भी जुर्माना वसूला गया है। गांधीबाग जोन के नंगा पुतला परिसर में पाबंद कैरी बैग इस्तेमाल पर बजरंग किराना शॉप को 5 हजार रुपए और धंतोली जोन के नरेन्द्र नगर में चंद्रशेखर जायसवाल को खुले में कचरा डालने पर 10 हजार रुपए समेत 5 मामलों में 75 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है। यह कार्रवाई उपद्रव शोध पथक के प्रमुख वीरसेन तांबे के नेतृत्व में की गई है।

एनडीएस से 106 मामलों में 1.27 लाख रुपए का जुर्माना

मनपा के उपद्रव शोध पथक ने सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने, फुटपाथ पर कचरा डालने समेत अन्य मामलों में बुधवार को 106 उपद्रवियों पर कार्रवाई कर 1 लाख 27 हजार रुपए का दंड किया है। पथक की ओर से हाथगाड़ी, स्टॉल, पानठेले, फेरीवाले, सब्जी विक्रेता को रास्ते पर कचरा डालने के 20 मामलेा में 8 हजार रुपए, रास्ते पर स्टेज कमान और मंडप लगाने के 3 मामले में 20 हजार रुपए और रास्ते पर निर्माणकार्य सामग्री डालने को लेकर 5 मामलों में 2 हजार रुपए समेत कुल 106 मामलों में 1 लाख 27 हजार रुपए का दंड वसूला गया है।

Created On :   2 Nov 2023 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story