- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मनपा की खाली प्लॉटधारकों के खिलाफ...
Impact of bhaskarhindi.com: मनपा की खाली प्लॉटधारकों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, अबतक 14 के खिलाफ FIR दर्ज
- दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी
- खुले भूखंड पर कचरे और गंदगी को लेकर कार्रवाई
- फैल रहा है संक्रमण
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महानगरपालिका प्रशासन की ओर से उपराजधानी में खुले भूखंडाें के मालिकाें के खिलाफ रविवार को भी कड़ी कार्रवाई जारी रही। मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी के निर्देश पर आसीनगर जोन कार्यालय की ओर से 11 प्लाटधारकों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इससे पहले शनिवार को भी 3 प्लाटधारकों के खिलाफ एफआईआर हुई है। करीब 75 हजार से अधिक खुले प्लाट में गंदगी के कारण बरसाती जलजमाव हो रहा है। बरसाती पानी में डेंगू, चिकनगुनिया समेत अन्य संक्रामक बीमारियों के कीट और मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग और घनकचरा व्यवस्थापन कक्ष की ओर से कड़ी कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। दो दिनों में 14 खुले प्लाटधारकों के खिलाफ एफआईआर होने से हड़कंप मच गया है।
रविवार को 11 पर मामला दर्ज
महानगर में 75 हजार से अधिक खाली प्लॉट मौजूद हैं। इनमें अधिकतर भूखंडधारक अन्य शहरों में रहते हैं। ऐसे में इलाके के नागरिकों ने खाली प्लॉट पर कचरा डालकर गंदगी जमा कर रखी है। इन प्लॉट पर गंदगी के चलते संक्रामक बीमारियों का प्रसार हो रहा है। आसीनगर जोन कार्यालय की ओर से 11 भूखंडधारकों को नोटिस दिया गया था। इन प्लॉटधारकों को नोटिस के तहत 28 जुलाई की सुबह 11 बजे से 7 अगस्त की शाम 5 बजे तक अपने खाली प्लॉट की सफाई कराना था। प्लाट की जंगली झाड़ियों की कटाई कर जमा पानी को साफ करने की सूचना भी दी गई थी, लेकिन समयावधि के बीत जाने के बाद भी प्लॉटधारकों की ओर से कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। ऐसे में कपिलनगर पुलिस स्टेशन में आसीनगर मनपा जोन कार्यालय के मुख्य स्वच्छता अधिकारी सुनील तांबे की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है। इस शिकायत में खुले प्लॉट पर गंदगी और बरसाती जलजमाव की सफाई को लेकर अनदेखी करने का आरोप लगाया गया है। सभी 11 प्लाटधारकों को मनपा की ओर से 28 जुलाई को नोटिस देकर सफाई करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन प्लॉटधारकों की ओर से सफाई को लेकर अनदेखी की है। ऐसे में प्लॉटधारकों के खिलाफ मामले दर्ज कराएं गए हैं। इससे पहले शनिवार को भी धंतोली और हनुमाननगर 3 प्लाटधारकों पर मामले दर्ज हुए हैं। इस मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक शंकर निलपर्तेवार कर रहे हैं।
जोन खाली प्लाट संख्या
आसीनगर जोन 28,331
धरमपेठ जोन 7,489
नेहरूनगर जोन 8,661
मंगलवारी जोन 2,540
लकड़गंज जोन 11,578
लक्ष्मीनगर जोन 6,925
सतरंजीपुरा जोन 1,044
हनुमाननगर जोन 5,928
कुल 75,596
Created On :   11 Aug 2024 4:07 PM IST