विकास: पांचपावली उड़ान पुल के रास्ते का आरओबी , मनपा आयुक्त ने किया निरीक्षण

पांचपावली उड़ान पुल के रास्ते का आरओबी , मनपा आयुक्त ने किया निरीक्षण
  • राज्य सरकार से अनुमति मिल चुकी है
  • कामठी रोड और रेलवे स्टेशन की ओर जाना आसान होगा
  • आयुक्त ने अन्य पहलुओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा की

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के भानखेड़ा से लष्करीबाग क्षेत्र को जोड़नेवाले पांचपावली उड़ानपुल से पहेलवान शाह दरगाह रास्ते के रेलवे उड़ानपुल निर्माणकार्य के लिए निजी जमीन संपादन के लिए मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ अभिजीत चौधरी ने मनपा और महारेल के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस अवसर पर मनपा के नगर रचना विभाग के उपसंचालक प्रमोद गावंडे, महारेल के वरिष्ठ महाप्रबंधक डी.आर. टेंभुर्णे, सहायक आयुक्त गणेश राठोड, हरीश राऊत उपस्थित थे।

कई पहलुओं पर चर्चा की : पांचपावली उड़ानपुल से पहेलवान शाह दरगाह रास्ते पर प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज के लिए निजी संपत्तियों का भूसंपादन करने को लेकर अधिकारियों ने आयुक्त को जानकारी दी। महाराष्ट्र प्रादेशिक नियोजन व नगर रचना अधिनियम 1966 अंतर्गत रास्ते की 23 मीटर चौ़ड़ाई के लिए राज्य सरकार से अनुमति मिल चुकी है। उड़ानपुल के निर्माण होने से नागरिकांे को सुविधा होने के साथ ही सीधे कामठी रोड और रेलवे स्टेशन की ओर जाना आसान होगा। इस दौरान आयुक्त ने अन्य पहलुओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। इस अवसर पर महारेल के उपमहाप्रबंधक विजय उदापुरे, गांधीबाग जोन के कार्यकारी अभियंता सचिन रक्षमवार, नगर रचना विभाग के सहायक अभियंता राजेंद्र जीवतोडे, मनपा के सुरेश खरे, रोशन जांभुलकर समेत अन्य उपस्थित थे।

नागपुर मंडल के 2 कर्मचारियों को किया सम्मानित : छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई में आयोजित एक समारोह में 14 मध्य रेल कर्मचारियों को राम करन यादव, महाप्रबंधक, मध्य रेल ने संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया, जिसमें मुंबई मंडल के 5, भुसावल मंडल के 5, नागपुर मंडल के 2 तथा पुणे और सोलापुर मंडल के 1-1 कर्मचारी शामिल हैं। यह पुरस्कार ड्यूटी के दौरान उनकी सतर्कता, अप्रिय घटनाओं को रोकने में उनके योगदान तथा पिछले महीनों के दौरान ट्रेन संचालन में संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिए गए। पुरस्कार में एक पदक, प्रशंसा प्रमाण पत्र, अनुकरणीय संरक्षा कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र तथा 2000/- की नकद राशि शामिल है। महाप्रबंधक ने अपने संबोधन में पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी तथा उनकी सतर्कता तथा अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि सतर्कता और बहादुरी के ऐसे कार्य दूसरों को भी यात्रियों की संरक्षा के लिए ईमानदारी से काम करने के लिए प्रेरित करेंगे।

इस तरह दिखाई सतर्कता : सुंदरजीत कुमार, गार्ड, नागपुर, ने 14 अप्रैल को आरपीएलडब्लू साइडिंग पर जीडीआर निरीक्षण के दौरान, मालगाड़ी के एक वैगन के साइड बियर में 40 मिमी का गैप देखा गया। सभी संबंधितों को सूचित किया। उक्त वैगन को सेवा से अलग किया गया तथा ट्रेन को रवाना किया गया। सतर्कता के कारण संभावित दुर्घटना टल गई। इसी तरह राजेंद्र ईश्वर बोथले, ट्रैकमैन, वरोरा ने 11 अप्रैल को ग्रीष्मकालीन गश्त के दौरान, डाउन लाइन के किलोमीटर 825/22-825 के बीच रेल फ्रैक्चर देखा गया जिसमें रेल का गोल टुकड़ा बाहर आ गया था। तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी संबंधितों को सूचित किया तथा ट्रैक को बचाया, जिससे आने वाली ट्रेन 01315 दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई।

Created On :   16 May 2024 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story