Mumbai News: ब्लास्ट मामले में खुलासा - अवैध रूप से पार्क किया गया था सिलेंडर लदा ट्रक, चालक सहित 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

ब्लास्ट मामले में खुलासा - अवैध रूप से पार्क किया गया था सिलेंडर लदा ट्रक, चालक सहित 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
  • सोमवार रात हुई घटना में 14 वाहन जले
  • निसर्ग उद्यान से भी 20 सिलेंडर बरामद
  • 60 से 70 सिलेंडर फटने का अनुमान

Mumbai News. धारावी में सोमवार रात पार्किंग में खड़े वाहन में सिलेंडर ब्लास्ट गंभीर लापरवाही का नतीजा है। धारावी पुलिस की जांच में पता चला है कि सिलेंडर लदा ट्रक सड़क किनारे डबल पार्किंग में खड़ा किया गया था। ड्राइवर ने नियमों को धता बताते हुए वहां गाड़ी खड़ी कर दी थी। सिलेंडर में धमाके के बाद आग लग गई थी, जिसमें 14 वाहन जल गए हैं। संयोग अच्छा रहा कि कोई जन हानि नहीं हुई। पुलिस को 60 से 70 सिलेंडर फटने का अंदेशा है। मंगलवार सुबह निसर्ग उद्यान से 20 सिलेंडर बरामद किए गए। पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ लापरवाही बरतने और लोगों की जान जोखिम में डालने का मामला दर्ज किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जोन 5 के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) गणेश गावड़े ने बताया कि सड़क पर बिना अनुमति वाहन पार्क किया गया था। आरोपियों में सिलेंडर लदे ट्रक का ड्राइवर गोपाल पुजारी, निनाद सुरेश केलकर (गैस एजेंसी का मालिक), नागेश सुभाष नवले (गैस एजेंसी प्रबंधक), वेलु नाडर (टेंपो चालक), सोनू गौतम (ट्रक चालक), अनिल कुमार गुप्ता, तरबेज तारिक शेख और तारिक जब्बार शेख (अवैध पार्किंग चलाने वाले) सहित अन्य शामिल हैं।

पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी

पुलिस कांस्टेबल महेंद्र वासा वलवी ने 24 मार्च रात 9.50 बजे के आसपास सिलेंडर ब्लास्ट और आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। इसके बाद दमकल कर्मियों ने आग को काबू किया। जांच में पता चला कि पुजारी ने सिलेंडर लदे ट्रक को सड़क किनारे डबल पार्किंग में खड़ा किया था। आरोपी तरबेज और तारिक वाहनों को अवैध पार्किंग में खड़ा करवा रहे थे। इसके बदले में दोनों वाहन चालकों से रुपए लेते थे।

Created On :   25 March 2025 9:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story