Nagpur News: यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम निर्माण कार्य में तेजी

यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम निर्माण कार्य में तेजी
  • सर्वोत्तम सुविधाएं देने की पहल
  • 10 खेलों की प्रतियोगिताएं हो सकेंगी
  • खिलाड़ियों के होंगे म्युरल्स

Nagpur News. महाराष्ट्र का पहला मल्टी स्टोरी मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। रवि नगर स्थित यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सूभेदार हॉल के पीछे जल्द ही यह भव्य इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के शताब्दी महोत्सव के अवसर पर यह स्टेडियम निर्मित किया जा रहा है। इस इंडोर स्टेडियम के काम में तेजी आ गई है और पहली मंजिल का आरसीसी फ्रेम स्ट्रक्चर का काम पूरा हो चुका है।

सर्वोत्तम सुविधाएं देने की पहल

नागपुर विश्वविद्यालय ने नागपुर और विदर्भ के खिलाड़ियों को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने की पहल की है। महाराष्ट्र सरकार ने शताब्दी महोत्सव के तहत विभिन्न सुविधाएं बढ़ाने के लिए विद्यापीठ को 100 करोड़ का अनुदान दिया है। इसमें से 44 करोड़ में मल्टी स्टोरी मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम साकार होगा। स्टेडियम के लिए सरकार ने 20 करोड़ की निधि विश्वविद्यालयको दी है। वह निधि लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू किया गया।

हाल ही में हुई सीनेट सभा में सदस्य डॉ. संदीप गायकवाड़ ने इंडोर स्टेडियम के कार्य की स्थिति के बारे में सवाल पूछा। इसके जवाब में नागपुर विश्वविद्यालय ने बताया कि, स्टेडियम की पहली मंजिल का आरसीसी फ्रेम स्ट्रक्चर का काम पूरा हो गया है और दूसरी मंजिल का काम शुरू है। निर्माण कार्य की तेजी के चलते जल्द ही स्टेडियम का काम पूरा होने की संभावना जताई जा रही है।

10 खेलों की प्रतियोगिताएं हो सकेंगी

यह मल्टी स्टोरी मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम 10 खेलों के लिए होगा। दिन-रात 10 खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की जा सकंगी तथा अभ्यास के लिए इंडोर स्टेडियम भी उपलब्ध रहेगा। इस इंडोर स्टेडियम में बास्केटबॉल, हैंडबॉल, टेबल टेनिस, जिम्नास्टिक, इनडोर कबड्डी, जूडो, वुशू, बैडमिंटन, स्क्वैश, कुश्ती आदि की सुविधाएं होंगी।

खिलाड़ियों के होंगे म्युरल्स

मल्टी स्टोरी मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम में कैफेटेरिया, मीटिंग हॉल, कॉन्फ्रेंस हॉल, प्रशासकीय कार्यालय, जिम्नेशियम और पर्याप्त पार्किंग क्षेत्र की सुविधाएं होंगी। साथ ही स्टेडियम में अर्जुन, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेताओं और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों के म्युरल्स लगाए जाएंगे।

Created On :   27 Dec 2024 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story