नागपुर: बेटे को बचाने गई मां को दिया धक्का- गई जान, एक ही परिवार के 5 के खिलाफ मामला

बेटे को बचाने गई मां को दिया धक्का- गई जान, एक ही परिवार के 5 के खिलाफ मामला
  • 30 हजार रुपए उधार लिए थे
  • आरोपी गाली-गलौज करते हुए प्रकाश से हाथापाई करने लगे

डिजिटल डेस्क, नागपुर. बेटे के साथ हुए विवाद में मध्यस्थता करने मां को आरोपियों ने धक्का दिया। पत्थर पर सिर टकराने से मां की जान चली गई। इस मामले में यशोधरा नगर थाने में 5 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

30 हजार रुपए उधार लिए थे

कामठी भिलगांव स्थित सप्तगिरी ले-आउट निवासी प्रकाश प्रेमचंद कुकड़े (46) का मिठाई का कारखाना है। करीब तीन माह पहले उसने परिचित राजेश केमलाल ईमले (40) से 30 हजार रुपए उधार लिए थे। राजेश ने उसे पैसे वापस करने के लिए कई बार टोका, लेकिन प्रकाश कोई न कोई बहाना बनाकर उसे टालता रहा। सोमवार को रात करीब 11-12 बजे के बीच राजेश अपने भाई संजय , कमल, मौसरा भाई मिलिंद डेरे और सचिन गदरे को लेकर प्रकाश के घर पहुंचा और हंगामा किया।

प्रकाश ने उन्हें कहा, पैसे के बारे में कल सुबह बात करेंगे, लेकिन आरोपी गाली-गलौज करते हुए प्रकाश से हाथापाई करने लगे। यह देख प्रकाश की पत्नी और मां शांताबाई बीच-बचाव करने आई, तो सचिन गदरे ने शांताबाई को धक्का दे दिया। वह पत्थर पर जा गिरी और उसके सिर में गंभीर चोट लगी और बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी भाग खड़े हुए। बेहोशी की हालत में शांताबाई को मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में शांताबाई की मौत के लिए आरोपियों को जिम्मेदार ठहराते हुए ईमले बंधू और उनके मौसेरे भाई के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।


Created On :   12 Jun 2024 11:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story