शान-शौकत: शादी में पुलिस बैंड का अलग रुतबा,1 घंटे के लिए 15 हजार रुपए देना पड़ता है चार्ज

शादी में पुलिस बैंड का अलग रुतबा,1 घंटे के लिए 15 हजार रुपए देना पड़ता है चार्ज
  • शादी में पुलिस का बैंड पथक चाहिए तो एक माह पहले करानी होगी बुकिंग
  • प्रोटोकाल के अंतर्गत बारात के साथ चलकर नहीं बजाते हैं पुलिस बैंड बाजा
  • 15 किलोमीटर के बाहर जाने पर लगता है एक्सट्रा चार्ज

अभय यादव ,नागपुर । ज्यादातर लोगों को मालूम नहीं होगा कि शादियों में भी बैंड बाजा के लिए पुलिस को आमंत्रित किया जा सकता है, लेकिन इनके हर घंटे का चार्ज तय है। एक घंटे का 15 हजार रुपए तक चार्ज देना पड़ता है। पुलिस बैंड पथक शादियों में चलन के हिसाब गानों की धुन बजाने के अलावा वेस्टर्न, परेड से जुड़ीं धुनें भी बजाते हैं। आज भी कई लोग पुलिस बैंड पथक को शादी में बुलाते हैं। वहीं दूसरी ओर नई पुलिस भर्ती में आने वाले कर्मी अब इस पथक में जाने को तैयार नहीं रहते हैं।

दल में अनुशासन का रखा जाता है पूरा ध्यान : सूत्रों के अनुसार, वर्तमान समय में शहर पुलिस विभाग का बैंड पथक एक घंटे के लिए करीब 15 हजार रुपए चार्ज (शुल्क) करता है। 15 किलोमीटर के बाहर जाने पर शहर पुलिस के बैंड पथक का 20 रुपए से अधिक प्रति किलोमीटर अतिरिक्त चार्ज भी लगना शुरू हो जाता है। इतना ही नहीं, कानून व सुव्यवस्था के मद्देनजर बंदोबस्त आने या विशेष परिस्थिति निर्माण हो जाने पर पुलिस बैंड पथक बुकिंग को कैंसल कर सकता है। एक घंटे का समय पूरा होने के बाद अगर फिर से बैंड बाजा शादी में बजवाना है तो बैंड का सुपरविजन करने वाला एएसआई स्तर का अधिकारी वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति लेकर बैंड बाजा बजाने की अनुमति दे सकता है। इसके लिए दोबारा 15 हजार रुपए का शुल्क देना होगा।

स्टैंडबाय पोजिशन पर ही बजाते हैं बैंड बाजा : पुलिस का बैंड पथक अनुशासन के साथ स्टैंडबाय पोजिशन में यह बैंड बाजा बजाता है। प्रोेटोकाल है कि बैंड पथक बारात के साथ घूमकर नहीं बजाता है, बल्कि एक निर्धारित जगह पर खड़े होकर बैंड बाजा बजाने का काम करते हैं। समय तय होने के बाद वह बिल्कुल समय पर पहुंच जाते हैं। पुलिस का बैंड पथक शासकीय वाहन से ही आना जाना करता है। शहर के बाहर का बहुत कम आर्डर लिया जाता है। पुलिस का बैंड पथक , पुलिस महकमें के वेलफेयर विभाग के अंतर्गत कार्य करता है। पुलिस के बैंड पथक से जमा होनेवाली राशि को पुलिस के वेलफेयर विभाग में जमा किया जाता है।

साल भर में करीब 20 आर्डर : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तीन दशक पहले संतरानगरी में पुलिस के बैंड पथक का बोलबाला हुआ करता था। अधिकांश लोग पुलिस के बैंड पथक को बुक किया करते थे। उस दौरान करीब 40 से 50 बुकिंग हो जाया करती थी, अब बुकिंग का दायरा करीब 20 हो गया है। जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष 2023 में पुलिस विभाग का बैंड पथक करीब 15 से अधिक शादी में बैंड बाजा बजाने का आर्डर ले चुका है। इनकी खासियत यह भी होती है कि शादी में बैंड बाजा बजाते समय किसी को इस बात का यह एहसास भी नहीं होने देते कि वे पुलिस विभाग के बैंड पथक के कर्मचारी हैं। वे शादी में आए मेहमानों की फरमाइश पर भी गानों की धुन बजाकर उनकाे मंत्र मुग्ध कर देते हैं। एक शादी समारोह में करीब 10 से 12 गाने बजाते हैं। इस दौरान किसी ने फरमाइश की तो अगर उनके पास उस गाने की तैयारी है, तो फरमाइश को पूरा करते हैं।

पथक में कम से कम 15 लोग होते हैं : शहर पुलिस बैंड पथक में तकरीबन 18 से 20 अधिकारी- कर्मचारी हैं। इसमें से कम से 15 कर्मचारी बारात में बैंड बाजा बजाने का काम करते हैं। पुलिस बैंड पथक की बुकिंग हो जाने पर किसी कारणवश अगर बुकिंग कैंसल हो जाती है तो बुकिंग की सारी रकम वापस कर दी जाती है।

पुलिस कर्मी के घर की शादी में विशेष छूट : सूत्रों के अनुसार किसी पुलिस कर्मी की खुद की या फिर उसके बेटे या बेटी की शादी में विशेष छूट होती है। उस दौरान उससे 2500 से अधिक रकम ली जाती है। सर्कुलर के अनुसार कोई भी कोई भी व्यक्ति चाहे वो सरकारी मुलाज़िम हो या आम आदमी अपने किसी भी घरेलू समारोह के लिए पुलिस का बैंड बुक कर सकता है।

ब्रास व पाइप बैंड है खास : जानकारों के अनुसार भोपाल का पुलिस ब्रास बैंड और रीवा के पाइप बैंड की धुन कार्यक्रमों को खास बनाती हैं। ब्रास बैंड में 36 पुलिसकर्मी होते हैं। रीवा की पाइप बैंड में 15 सदस्य हैं। इस बैंड का मुख्य आकर्षण बैगपाइपर वाद्ययंत्र है। झारखंड में तो पुलिस की महिला बैंड पार्टी है।

Created On :   3 March 2024 8:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story