नागपुर: शहर में ज्यादातर अध्ययन कक्ष और वाचनालय खुलते ही नहीं, निजी संस्थों की सांठगांठ

शहर में ज्यादातर अध्ययन कक्ष और वाचनालय खुलते ही नहीं, निजी संस्थों की सांठगांठ
  • निजी संस्थाओं द्वारा मनपा को चूना लगाने का आरोप
  • शिक्षणाधिकारी और निजी संस्था चालकों की सांठगांठ

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मनपा द्वारा शहर के अध्ययन कक्ष और वाचनालय निजी संस्था को चलाने दिए गए हैं। लेकिन इनमें से कुछ वाचनालय खुलते ही नहीं हैं। अनेक जगहों पर अध्ययन की बजाए राजनीतिक गतिविधियां चलती रहती हैं। संस्थाओं पर मनपा को लाखों का चूना लगाने का भी आरोप लग रहा है। इसे लेकर गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रदेश प्रवक्ता व उपाध्यक्ष वेदप्रकाश आर्य और पूर्व नगरसेवक संजय जैस्वाल के नेतृत्व में मनपा की अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल से एक शिष्टमंडल मिला।

बिल मनपा भुगतान करती है

वेदप्रकाश आर्य ने अतिरिक्त आयुक्त को बताया कि नागपुर शहर में अध्ययन कक्ष और वाचनालय कई निजी संस्थाओं को चलाने के लिए दिए गए हंै। नागपुर मनपा ने इमारत, बिजली बिल और पानी बिल की सुविधा करके दी है और उसका बिजली बिल और पानी बिल मनपा भुगतान करती है।

उसके साथ ही जिस संस्था को अध्ययन कक्ष चलाने को दिया है उस संस्था को 5000 प्रति माह और वाचनालय के संस्थापकों को 8000 प्रति माह मानधन दिया जाता है। परंतु नागपुर में जिन निजी संस्थाओं को वाचनालय और अध्ययन कक्ष चालने को दिए हैं वे खुलते ही नहीं है। वे अध्ययन कक्ष और वाचनालय पर्दे के पीछे पूर्व नगरसेवक और राजनीतिक दल के लोग चला रहे हैं। वहां पर राजनीतिक गतिविधियां और अन्य काम चलते हैं। वेदप्रकाश आर्य ने अति आयुक्त को कहा कि इस तरह शिक्षणाधिकारी और निजी संस्थापकों की सांठगांठ से मनपा को लाखों रुपयों का प्रति वर्ष चूना लगाया जा रहा है।

करार रद्द किया जाए अन्यथा तीव्र आंदोलन : प्रभाग क्रमांक 1 के साधु वासवानी अध्ययन कक्ष की करीब 6 महीनों से की जा रही शिकायत के बारे में बताया। वहां पर समाचार पत्र भी नहीं आते हैं। वेदप्रकाश आर्य ने चेतावनी दी है कि शिक्षणाधिकारी और बोगस अध्ययन कक्ष और वाचनालयों का करार रद्द किया जाए अन्यथा तीव्र आंदोलन किया जाएगा। इस शिष्टमंडल में सर्वश्री पूर्व नगरसेवक संजय जैस्वाल, मनोज साहू, प्रकाश भोयर, दयाल चांदवानी, तरुण रामदासानी, किशोर लारोकर, सुबोध साखरे, किशन बालानी, जीतू केवलरामानी, दिलीप हेमराजानी, दिलीप सावलानी, मनीष फुलझले, मेधावी आर्य, हरीश तेवानी, दीपक मनकानी, रूपचंद मोटवानी आदि बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।


Created On :   16 Jun 2024 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story