- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 5 महीने में पकड़ी 2 हजार से ज्यादा...
महावितरण की कार्रवाई: 5 महीने में पकड़ी 2 हजार से ज्यादा बिजली चोरियां, भुगतान नहीं करनेवालों पर अपराध दर्ज
- शहर में समझौता राशि के तौर पर वसूले 18 लाख 37 हजार
- नागपुर ग्रामीण में वसूली गई 9 लाख 17 हजार रुपए समझौता राशि
- अधिक विद्युत हानी वाले 60 फीडर
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महावितरण के नागपुर परिमंडल (नागपुर व वर्धा जिला) ने 1 अप्रैल से 31 अगस्त बिजली चोरों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के दौरान 5 महीने में 2 हजार 131 बिजली चोरियां पकड़ी। इसमें अवैध बिजली खपत, बढ़े हुए बिजली लोड और गलत बिजली टैरिफ के 160 मामले, बिजली लाइनों पर हुक डालकर बिजली चोरी के 907 मामले और बिजली मीटर से छेड़छाड़ और अन्य प्रकार की प्रत्यक्ष बिजली चोरी के 1 हजार 64 मामले शामिल हैं।
परिमंडल में शहर मंडल, ग्रामीण मंडल व वर्धा जिला शामिल है। बिजली चोरी में नागपुर जिले (शहर व ग्रामीण) के 1 हजार 695 और वर्धा जिले के 436 बिजली चोरियां शामिल हैं। इन सभी प्रकार से की गई बिजली चोरी की कीमत 3 करोड़ 94 लाख 69 हजार रुपए है और भुगतान नहीं करनेवाले बिजली चोरों के खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किए गए हैं।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले पांच महीनों में मुख्य अभियंता दिलीप दोडके के नेतृत्व में महावितरण के नागपुर परिमंडल के अंतर्गत नागपुर शहर, नागपुर ग्रामीण और वर्धा मंडल में लगातार बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया। इसमें नागपुर शहर मंडल में अवैध बिजली खपत, बढ़े हुए बिजली लोड और गलत बिजली टैरिफ के 110 मामले, बिजली लाइनों पर हुक डालकर बिजली चोरी के 566 मामले और बिजली मीटर से छेड़छाड़ और अन्य प्रकार की प्रत्यक्ष बिजली चोरी के 465 मामले शामिल हैंं। इनमें से 465 उपभोक्ताओं पर समझौते के तौर पर 18 लाख 37 हजार का जुर्माना लगाया गया। जबकि नागपुर ग्रामीण मंडल में अवैध बिजली उपभोग, बढ़े हुए बिजली भार और गलत बिजली टैरिफ के 20 मामले, बिजली लाइनों पर हुक डालकर बिजली चोरी के 239 मामले और बिजली मीटर से छेड़छाड़ और अन्य प्रकार की प्रत्यक्ष बिजली चोरी के 295 मामले हैं। इनमें से 275 ग्राहकों पर समझौता करते हुए 9 लाख 17 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
महावितरण ने वर्धा जिले में अवैध बिजली खपत, बिजली लोड और गलत बिजली दर के 30 मामले, बिजली लाइन में हुक डालकर बिजली चोरी के 102 मामले और मीटर से छेड़छाड़ के 304 मामले सामने आए। बिजली मीटर और अन्य प्रकार की सीधी बिजली चोरी का खुलासा हुआ। इस बिजली चोरी की रकम 73 लाख 16 हजार रुपये तक है। इनमें से 299 ग्राहकों पर समझौता करते हुए 10 लाख 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
अधिक विद्युत हानी वाले 60 फीडर
नागपुर परिमंडल के प्रत्येक मंडल में अधिक विद्युत हानी वाले प्रथम पांच फीडर पर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है और इसके तहत नागपुर और वर्धा जिलों के 12 विभाग में 60 फीडर शामिल है। इसमें जीरो यूनिट बिजली खपत, 1 से 30 यूनिट और 1 से 50 यूनिट बिजली खपत वाले उपभोक्ताओं के मीटर की जांच की जा रही है। इसके अलावा इस अभियान में खराब मीटरों को भी बदला जा रहा है। इस विशेष निरीक्षण अभियान में नागपुर जिले में 80 और वर्धा जिले में 97 बिजली चोरी का भी खुलासा हुआ है। इसके अलावा अभियान के दौरान स्थायी रूप से काटे गए 75 उपभोक्ताओं को दोबारा दिए कनेक्शन की जांच की गई। अभियान के दौरान 43 उपभोक्ताओं ने नया बिजली कनेक्शन लिया।
Created On :   10 Sept 2024 8:48 PM IST