नागपुर: लोकसभा चुनाव में 22 आरोपियों पर मकोका, 157 प्रकरण दर्ज 169 पर कार्रवाई

लोकसभा चुनाव में 22 आरोपियों पर मकोका, 157 प्रकरण दर्ज 169 पर कार्रवाई
  • विभिन्न मामले में 140 शस्त्र जब्त
  • आरोपियों से 10 बंदूकें, 17 कारतूस, 93 चाकू, 9 कोयता, 24 तलवारें जब्तनागुप

डिजिटल डेस्क, नागपुर. लोकसभा चुनाव के समय पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्रकुमार सिंगल के आदेश पर शहर में विविध थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने कार्रवाई की। इस दौरान तहसील, अजनी, कपिलनगर और यशोधरानगर पुलिस थाना में मकोका के 4 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 22 आरोपियों के खिलाफ मकोका की कार्रवाई की गई। भारतीय शस्त्र अधिनियम अंतर्गत 157 केस में 169 आरोपियों पर कार्रवाई की गई।

इस कार्रवाई के दौरान आरोपियों से 10 बंदूकें, 17 कारतूस, 93 चाकू, 9 कोयता, 24 तलवारें, 3 भाला, 1 गुप्ती सहित 140 अलग- अलग शस्त्र सहित करीब 15 लाख 75 हजार 828 रुपए का माल जब्त किया गया।

16 मार्च से 17 मई के दरमियान शराब बंदी, एमपीडीए व मादक पदार्थ की बिक्री करनेवाले आरोपियों पर कार्रवाई की गई। महाराष्ट्र दारूबंदी कानून के अंतर्गत 476 केसेस में 509 आरोपियों पर कार्रवाई कर 10 लाख 83 हजार 383 रुपए का माल जब्त किया गया।

मादक पदार्थ संबंधी 34 केसेस में 62 आरोपियों पर कार्रवाई कर 99 लाख 48 हजार 457 रुपए का माल जब्त किया गया। एमपीडीए के तहत 13 आरोपियों पर कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा गया।

Created On :   19 May 2024 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story