कार्रवाई: ऑन लाइन जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर संचालक सहित चार लोगों को किया गिरफ्तार

ऑन लाइन जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर संचालक सहित चार लोगों को किया गिरफ्तार
  • जुआ खेलने की सामग्री जब्त
  • लॉटरी सेंटर की आड़ में चल रहा था गोरखधंधा
  • कम्प्यूटर जब्त कर पुलिस कर रही जांच-पड़ताल

डिजिटल डेस्क, नागपुर । ऑन लाइन जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा। जुआ अड्डा संचालक सहित चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कपिल नगर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से जुआ खेलने की सामग्री जब्त की गई है।

आरोपियों में जुआ अड्डा संचालक योगेश हेमराजजी पारवे (45 ) संन्याल नगर टेका और जुआ खेलने वाले आतिश श्यामराव सहारे (39) टेका नाका, सूरज गजराज पाल (27) शेंडे नगर और विशाल हरिदास शंभरकर (34) संगम नगर निवासी हैं। घटित प्रकरण से योगेश के टेका नाका स्थित अंकुश प्लाजा के शॉप नंबर 3 से राजश्री लॉटरी सेंटर की आड़ में ऑन लाइन जुआ अड्डा शुरू किया था। इसकी भनक लगने से शुक्रवार को कपिल नगर थाने की टीम ने राजश्री लॉटरी सेंटर में छापा मारा। जहां पर अड्डा संचालक योगेश पकड़े गए जुआरियों से ऑन लाइन जुआ खेल रहा था। आरोपियों ने नकद 5450 रुपए पांच कॉम्प्यूटर अन्य जुआ खेलने की सामग्री ऐसे कुल 76450 रुपए का माल जब्त किया गया है।

हुक्का पार्लर संचालक व प्रबंधक पर मामला दर्ज : हुक्का पार्लर में पुलिस ने छापा मारा। दिनदहाड़े हुई कार्रवाई से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस बीच अंबाझरी थाने में हुक्का पार्लर संचालक और प्रबंधक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों के कब्जे से हुक्का पॉट और विविध फ्लेवर का तंबाकू जब्त किया गया है।

46 हजार रुपए का माल जब्त : शिवाजी नगर में स्काला कैफे लाउंज नामक हुक्का पार्लर है। जहां पर संभ्रांत परिवारों के युवाओं के अलावा किशोरवयीन और अपराधिक तत्वों का जमावड़ा लगता था। उन्हें हुक्के में विविध फ्लेवर के तंबाकू का नशा उपलब्ध कराया जाता था। इसकी गुप्त सूचना मिलने से अपराध शाखा की यूनिट क्र.2 की टीम ने शुक्रवार की शाम करीब सवा चार बजे के दौरान स्कॉला कैफे में छापा मारा। कार्रवाई के दौरान वहां पर कुछ ग्राहक बैठे हुए थे। जिनमें कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस बीच हुक्का पार्लर संचालक नचीकेत अशोक कुर्जेकर (22 ) विनोबा भावे नगर पारड़ी और प्रबंधक अजय सुखचंद पटले (21) वैभवलक्ष्मी अपार्टमेंट भंडारा रोड निवासी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनके कब्जे से 15 हुक्का पॉट और विविध फ्लेवर का तंबाकू सहित कुल 46 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।

Created On :   23 March 2024 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story