‘छोटी सी आशा’ की बड़ी खुशी : चित्रकला, कविता ने बनाया विजेता

‘छोटी सी आशा’ की बड़ी खुशी : चित्रकला, कविता ने बनाया विजेता
  • दैनिक भास्कर ने बांटा पानी का सकोरा
  • अक्षित, श्यामा, मानसी, अर्पणा, ऐंजेल ने मारी बाजी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। देश के सर्वाधिक गर्म शहरों में से एक नागपुर में ग्रीष्मकाल में जब तापमान चरम पर होता है, तब बेजुबान पक्षियों के प्राणों की परवाह कर उनके लिए दाना-पानी का इंतजाम करने की पहल की गई। दैनिक भास्कर के इस प्रयास को न सिर्फ सराहा गया, अपितु अनेक लोगों ने ‘छोटी सी आशा’ अभियान से जुड़कर घर-घर में पानी का सकोरा व दाना रखकर पक्षियों की प्राण-रक्षा का संकल्प लिया। इस अभियान को लेकर जनसामान्य की संवेदनाओं को सार्वजनिक करने के लिए दैनिक भास्कर द्वारा ‘छोटी-सी आशा’ चित्रकला व कविता स्पर्धा का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक लोगों ने भाग लिया। दोनों स्पर्धाओं में विजेताओं की घोषणा करने के पश्चात बुधवार को इन विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। चित्रकला स्पर्धा में उत्कृष्ट चित्र के लिए अक्षित अनुज शर्मा ने प्रथम, मानसी कोठारी ने द्वितीय व एजेंल बोरकर ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया, जबकि कविता स्पर्धा में श्यामा लिल्हारे को प्रथम व अर्पणा जैस्वाल को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया। इस अवसर पर पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागियों ने छोटी सी आशा अभियान को लेकर अपने विचार अभिव्यक्त किए।

Created On :   15 Jun 2023 1:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story