सजा: आतंकी जयेश पुजारी को बेलगाम जेल वापस भेजा

आतंकी जयेश पुजारी को बेलगाम जेल वापस भेजा
केंद्रीय मंत्री गडकरी को धमकी प्रकरण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी को जान से मारने और बम से उड़ाने की धमकी देकर पहले 100 करोड़ और दोबारा फोन कर 10 करोड़ की फिरौती मांगने वाले आतंकी जयेश कांथा उर्फ जयेश पुजारी उर्फ शाकिर को वापस बेलगाम जेल भेज दिया गया है। जयेश पुजारी पिछले करीब 9 माह से नागपुर की सेंट्रल जेल में बंद था। वह बेलगाम जेल वापस जाने के लिए सेंट्रल जेल में कई तरह के नौटंकी कर रहा था। गत माह उसे लोहे का तार निगलकर आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी। जयेश लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन, पीएफआई समेत कई आतंकी संगठनों से जुड़ा होने की जानकारी शहर पुलिस ने दी थी। जयेश ने गडकरी को गत 14 जनवरी और 21 मार्च को कर्नाटक की बेलगाम जेल से किया था। 28 मार्च को जयेश को बंगलुरु जेल से प्रॉडक्शन वारंट पर शहर पुलिस ने गिरफ्तार कर नागपुर लाया था।

कर्नाटक लौटने के लिए लगाई थी हाईकोर्ट में गुहार :जयेश ने बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ में याचिका दायर कर उसे कर्नाटक की बेलगाम सेंट्रल जेल में स्थानांतरित करने की मांग की थी, इसमें कोर्ट ने राज्य गृह विभाग के सचिव समेत अन्य संबंधित प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। उसने दावा किया था कि, नागपुर जेल में उसकी जान को खतरा है, इसलिए उसे वापस बेलगाम जेल भेज दिया जाए।

Created On :   10 Nov 2023 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story