- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नदी सफाई अभियान का प्रथम चरण 1...
योजना: नदी सफाई अभियान का प्रथम चरण 1 जनवरी से
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर सौंदर्यीकरण और पर्यावरण सुरक्षा के लिहाज से प्रतिवर्ष गर्मी के दिनों में मनपा नदी स्वच्छता अभियान संचालित करती है, लेकिन इस साल से 1 जनवरी को नदी स्वच्छता अभियान आरंभ करने का फैसला किया गया है। 1 जनवरी को धरमपेठ जोन अंतर्गत अंबाझरी से पंचशील चौक तक नाग नदी स्वच्छता के पहले चरण को आरंभ किया जाएगा। मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी के मार्गदर्शन में मनपा प्रशासन में उपलब्ध मशीनों की सहायता से नाग नदी, पिली नदी और पोहरा नदी स्वच्छता को आरंभ करने की जानकारी मनपा के मुख्य अभियंता राजीव गायकवाड़ ने दी है।
बैठक में 10 जोन के अभियंता हुए शामिल
शहर में तीन प्रमुख नदियों में नाग नदी की लंबाई 17.4 किमी, पिली नदी 16.4 किमी, पोहरा नदी की लंबाई 13.12 किमी है। ऐसे में नदियों के गहराईकरण और सफाई के लिए पूरी तत्परता से प्रयास आरंभ किया जा रहा है। नदी स्वच्छता को लेकर मनपा के मुख्य अभियंता राजीव गायकवाड़ ने बैठक ली। बैठक में अधीक्षक अभियंता मनोज तालेवार समेत 10 जोन के कार्यकारी अभियंता उपस्थित थे। बैठक में 23 सितंबर को अंबाझरी तालाब के ओवरफ्लो होने से बाढ़ की स्थिति निर्माण होने से नुकसान को देखते हुए पुनरावृत्ति को टालने के लिहाज से 1 जनवरी से नदी किनारों को साफ करने की योजना बनाई गई है। तीनों नदियों की 46.92 किलोमीटर किनारों से निकलने वाले गाद, मिट्टी, कचरा और डेब्रिज को भांडेवाड़ी समेत शहर के निचले इलाकों में व्यवस्थापन करने का भी फैसला किया गया है।
.
Created On :   28 Dec 2023 12:30 PM IST