- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आरपीएफ ने एक दिन में 5 चोरों को...
अभियान :: आरपीएफ ने एक दिन में 5 चोरों को पकड़कर लाखों का माल किया बरामद
- गहनता से चेकिंग करने पर संदिग्ध मिले
- कुछ युवक यात्रियों की बैग पर नजर रखे हुए थे
- पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उगला राज
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर चलाये जा रहे यात्री सुरक्षा अभियान में एक ही दिन में आरपीएफ ने चोरी के चार मामलों में कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उसने चोरी का माल बरामद किया।
टैबलेट को नहीं खोल पाया : डोंगरगढ़ में गाड़ी संख्या 12130 दुर्ग-गोंदिया में अनुरक्षण दल में तैनात निरीक्षक प्रशांत अल्दक एवं जवानों को गाड़ी में गश्त एवं चेकिंग के दौरान राजनांदगांव स्टेशन छूटने के बाद एक यात्री ने बताया कि, एक संदिग्ध व्यक्ति ट्रेन में यात्रियों के बैग चेक कर रहा है। उसने हुलिए अनुसार डोंगरगढ़ स्टेशन आने से पूर्व गहनता से चेकिंग करने पर कोच एस-7 के बाथरूम के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में मिला।
नाम व पता पूछने पर उसने नाम एकांश संतोष त्रिपाठी (25), निवासी रायपुर बताया। उसके पास रखे सामान को चेक करने उसमें टेबलेट को पासवार्ड से खोलने के लिए कहने पर वह नहीं खोल पाया तथा टालमटोल करने लगा। अन्य सामान के बारे में भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उसे डोंगरगढ़ स्टेशन पर उतारकर गहनता से पूछताछ की गई। पश्चात क्षेत्राधिकार से संबंधित पुलिस थाना प्रभारी पुरानी बस्ती से बात करने पर उन्होंने बताया गया कि, बस्ती (रायपुर) थाना क्षेत्र में दो-तीन दिन पूर्व कई जगह चोरी होने की शिकायत मिली है। फुटेज में दिख रहे व्यक्ति का फोटो एवं बरामद सामान दिखाने पर शिकायतकर्ता ने उसका सामान होने की पुष्टि की। पश्चात आरोपी को बरामद सामान (कीमत करीब 35 हजार रु.) सहित आगे की कार्रवाई के लिए उसे पुलिस थाना बस्ती (रायपुर) के सुपुर्द किया गया।
तीन संदिग्ध यात्रियों की बैग टटोलते मिले : नेताजी सुभाषचंद्र बोस रेलवे स्टेशन, इतवारी में यात्रियों के बैग टटोलते हुए तीन व्यक्तियों को संदिग्ध रूप से देखा गया। पूछताछ करने पर वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और न ही उनके पास कोई यात्रा टिकट या प्लेटफार्म टिकट था। नाम पता पूछने पर तीनों ने अपना नाम रिहान शेख, शेख इस्माइल, आनंद उके, निवासी नागपुर बताया। तीनों संदिग्ध को आगे की कार्रवाई के लिए रेल पुलिस थाना, इतवारी के सुपुर्द कर दिया गया। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
यात्रियों के बीच रखे सामानों की टोह ले रहा था : नागपुर मंडल में टीम ने गुप्त निगरानी के दौरान रेलवे स्टेशन गोंदिया में एक व्यक्ति को प्लेटफार्म नं.-4 पर गोंडवाना एक्सप्रेस से उतरने-चढ़ने वाले यात्रियों के बीच उनके सामानों की टोह लेते हुए संदेहास्पद अवस्था में पकड़ा गया। पूछताछ में उसने नाम दिनेश मनोहर सूर्यवंशी, मलाजखंड, बालाघाट बताया। ज्यादा पूछताछ करने पर वह गुमराह करता रहा। उसे आगे की कार्रवाई के लिए रेल पुलिस, गोंदिया के सुपुर्द कर दिया गया।
चार्जिंग प्वाइंट पर लावारिस मोबाइल मिला : रेलवे स्टेशन गोंदिया के प्लेटफार्म नं.-1 पर चार्जिंग प्वाइंट के पास यात्री का एक मोबाइल पाया गया। मोबाइल के संबंध में यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी ने भी मोबाइल अपना नहीं बताया। मोबाइल के संबंध में रेल पुलिस, गोंदिया से समन्वय करने पर ज्ञात हुआ कि, मोबाइल मिसिंग का जीआरपी, गोंदिया में अपराध दर्ज है। पश्चात यात्री रेवा सिंग को फोन कर जीआरपी, गोंदिया में बुलाया गया। पुष्टि होने के बाद मोबाइल यात्री को सौंप दिया गया। कार्रवाई मंडल के सुरक्षा आयुक्त दीपचंद्र आर्य के मार्गदर्शन में निरीक्षक प्रशांत अल्दक, निरीक्षक एस.ए. राव, उपनिरीक्षक विनेक मेश्राम, सहायक उपनिरीक्षक के.के. निकोडे, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, आरक्षक सोनू सिंह व आरक्षक रवि दुबे, अकबर खान ने की।
Created On :   11 May 2024 3:59 PM IST