- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ठग ने जॉब दिलाने के नाम पर लगाई थी...
फ्रॉड: ठग ने जॉब दिलाने के नाम पर लगाई थी चपत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। इतवारी के बतूल सैफुद्दीन अली के साथ पार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम पर साइबर ठग ने 11.96 लाख की चपत लगा दी थी। मामला दर्ज कराने के करीब 25 दिन बाद जब बतूल को 11.96 लाख रुपए वापस मिले, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसे यह रकम न्यायालय के आदेश पर वापस मिली।
खाते में जमा रकम की निकासी पर रोक लगवाई
पुलिस के अनुसार इतवारी निवासी बतूल को इंस्टाग्राम पर बुझरजप कंपनी से पार्ट टाइम जाॅब का मैसेज आया था। मैसेज भेजने वाले ने उससे पार्ट टाइम जॉब के अलावा टास्क पूरा करने पर कंपनी से विविध लाभ मिलने की बात की थी। झांसे में आकर बतूल ने उससे संपर्क बढ़ाया। इस दौरान साइबर ठग ने बतूल को झांसा देकर उसके बैंक खाते से 11.96 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। बतूल ने तहसील पुलिस थाने में शिकायत की। मामला साइबर पुलिस थाने में भी पहुंचा। साइबर पुलिस ने मामले की तकनीकी रूप से छानबीन की। इसके बाद मनी ट्रेल व सीडीआर का विश्लेषण कर बैंक से पत्र व्यवहार किया। उसके बाद बैंक ने जिस खाते में बतूल की रकम जमा कराई गई थी, उस खाते में करीब 39 लाख रुपए जमा थे। पुलिस ने उस रकम की निकासी पर तत्काल रोक लगवाई। पश्चात साइबर पुलिस ने छानबीन के बाद बतूल की रकम उसे वापस दिलवाई।
Created On :   6 Oct 2023 12:42 PM IST