- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- निर्देशकों ने जो कहा मैंने वह रोल...
निर्देशकों ने जो कहा मैंने वह रोल दिल से किया : अभिनेता राहुल राय
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेरे अभिनय सफर में मुझे निर्माताओं का बहुत साथ मिला। मुझे जिस रोल के लिए निर्देशकों ने जो कहा मैंने हमेशा दिल से वही किया। मैंने करीब 65 फिल्मों में काम किया। एक समय ऐसा भी आया जब मुझे फिल्मो में काम मिलना बंद हो गया। कुछ समय के लिए मेरा स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहा। कठिनाइयों का दौर गुजरा। अब मैं बिल्कुल ठीक हूं और आप मुझे जल्द ही जुनून -2 फिल्म में देखेंगे। यह विचार आशिकी फिल्म के हीरो राहुल राय ने व्यक्त किए। वे रेनबो स्टार फिल्म अकादमी द्वारा होटल तुली इम्परियल में आयोजित दो दिवसीय अभिनय व माॅडलिंग प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। उन्हें देखने दर्शकों का जनसमूह उमड़ पड़ा।
राहुल राय, फिल्म व धारावाहिकों के निर्देशक यश चौहान, मराठी फिल्मों के अभिनेता राजेन्द्र जाधव, संचालक राजेश कावरे, पूजा कावरे, उत्तमसिंह चौहान, प्रेम कालबांडे, जयश्री क्षीरसागर, हरभगवान नागपाल, अनिल जुवेकर आदि ने उद्घाटन किया। अतिथियों का स्वागत राजेश कावरे, पूजा कावरे, प्रेम कालबांडे, संजय भुजाडे, हर्ष राऊत आदि ने किया। इस अवसर पर पूजा कावरे ने आशिकी के गीत गाकर समां बांधा।
माॅडलिंग के क्षेत्र में अवसर : शिविर में माॅडल धनश्री भगत कहा ने यदि आप माॅडलिंग के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो आपको रैंप पर चलना, प्रश्नों के उत्तर देना,और आपके ज्ञान को परिपक्व करना होगा। नृत्य निर्देशक हर्ष राऊत ने कहा पढ़ाई के साथ इंसान में कोई ना कोई टैलेंट होना जरूरी है। आप में कला है तो किसी भी क्षेत्र में आप सफल हो सकते हैं। गोविंदा के मेकअप मैन रमेश नोहाटे ने कहा फिल्मों में मेकअप भी एक कला है। अभिनय प्रशिक्षक अनिल जुवेकर ने कहा अभिनय का प्रस्तुतिकरण दिल व दिमाग़ से होना चाहिए। फिल्मों के सह निर्देशक उत्तमसिंग चौहान ने कहा अभिनय के गुण सीखना होगा।
मराठी फिल्मों के मशहूर अभिनेता राजेन्द्र जाधव ने कहा मराठी और हिंदी फिल्म में जाना है तो दोनों के उच्चारण सीखना होगा। फिल्मों व धारावाहिकों के निर्देशक यश चौहान ने कहा निर्देशक कलाकारों को आकार देते हैं। फिल्मों में कहानी लिखना, स्क्रीन प्ले, डायलॉग लिखना अलग अलग क्षेत्र हैं। फिल्मों में जाना है तो इन कलाओं को सीखना होगा। पहले के और आज के फिल्म निर्माण में बहुत फर्क आ गया है। राहुल राय ने दर्शकों के अनेक प्रश्नों के उत्तर दिये। आभार प्रदर्शन जयश्री क्षीरसागर ने किया।
Created On :   21 July 2023 2:39 PM IST