नागपुर: महत्वपूर्ण कदम- यातायात को सुरक्षित बनाने शहर के 14 चौराहों का पुनर्गठन होगा

महत्वपूर्ण कदम- यातायात को सुरक्षित बनाने शहर के 14 चौराहों का पुनर्गठन होगा
  • जापानी गार्डन चौराहे पर दो आइलैंड प्रस्तावित
  • दो रास्तों का काम आरंभ, जल्द नए रूप में दिखेंगे चौक

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर में दुर्घटनाओं के बढ़ते प्रमाण को देखते हुए पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) शशिकांत सातव ने मनपा से संपर्क कर प्रमुख चौराहों पर उपाय योजना के निर्देश दिए हैं। इसके तहत प्रमुख रूप से कॉटन मार्केट चौक, वेरायटी चौक समेत व अन्य चौक पर जेब्रा क्रॉसिंग, स्टॉप लाइन, यू-टर्न के लिए ट्रैफिक चिह्न, बाएं और दाहिने टर्न को दर्शाने वाले सुरक्षा चिह्न लगाए जा रहे हैं।

3.1 करोड़ रुपए होंगे खर्च

साथ ही 14 बेहद व्यस्ततम चौक का सुरक्षा के लिहाजा से पुनर्गठन भी करने का प्रस्ताव मनपा के ट्रैफिक विभाग ने बनाया है। इस प्रस्ताव में करीब 3.1 करोड़ की राशि से फुटपाथ, सिग्नल लाइन, प्रतीक चिह्न समेत अन्य उपाय योजना लागू की जाएगी। ज्यामितीय पुनर्गठन के बाद पैदल यात्रियों के साथ ही साइकिल चालकों और छोटे वाहन चालकों को सुरक्षित रूप से चलने में सुविधा होगी। इन चौराहों पर विविध सड़क दुर्घटनाओं में पिछले साल भर में 90 पैदल नागरिकों की मौत हुई है, जबकि 181 वाहन सवार घायल भी हुए हैं। इन चौराहों में छापरू नगर चौक, वर्धमान नगर चौक, जापानी गार्डन चौक, सेवासदन चौक, सीए रोड पर गांधी पुतला चौक, गंगाबाई घाट चौक, श्रद्धानंद पेठ चौक, रानी दुर्गावती चौक, बैद्यनाथ चौक, सरदार पटेल चौक, काटोल नाका चौक और हसनबाग चौक शामिल हैं।

जापानी गार्डन चौराहे पर दो आइलैंड प्रस्तावित

मनपा की ओर से व्यस्ततम जापानी गार्डन चौक पर दो नए आइलैंड को विकसित करने का भी प्रयास हो रहा है, ताकि दुर्घटनाओं से सुरक्षा के साथ ही यातायात को सुचारू किया जा सके। इस चौराहे पर करीब पांच ओर से यातायात आता है। ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं का लगातार खतरा बना रहता हैं। इस चौराहे पर जापानी गार्डन वाले हिस्से और सदर पुलिस स्टेशन रोड पर वन विभाग कार्यालय के सामने आईलैंड बनाने को लेकर सर्वेक्षण प्रक्रिया की जा रही है। इसके साथ ही पांच रास्तों वाले ऑरेंज सिटी स्ट्रीट चौराहे पर एक रोटरी (राउंडअबाउट) की योजना बनाई गई है, ताकि वाहनचालकों को सुरक्षित रूप में निकलने को लेकर जगह मिल सके। इस रास्ते पर भी लगातार दुर्घटनाओं की सूचना मिलती रही है।

दो रास्तों का काम आरंभ, जल्द नए रूप में दिखेंगे चौक

रवींद्र बुंदाड़े, कार्यकारी अभियंता, ट्रैफिक विभाग, मनपा के मुताबिक गांधी पुतला चौक, श्रद्धानंद चौक और गंगाबाई घाट चौक पर काम आरंभ हो गया है, जबकि रानी दुर्गावती चौक और हसनबाग चौक के पुर्नगठन में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। इन दो चौराहों पर कोई भी सुरक्षा चिह्न अथवा व्यवस्था नहीं है। ऐसे में नए सिरे से 14 प्रमुख चौराहों का पुनर्गठन करने और व्यस्ततम चौराहों पर दिशा-निर्देशक पलक, प्रतीक चिन्ह लगाने पर जोर दिया जा रहा है। इस पूरी व्यवस्था में वाहनचालकों के साथ ही पैदल यात्रियों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी जा रही है।


Created On :   12 March 2024 10:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story