ध्यान देने वाली बात: आंखों को बीमारियों से दूर रखना हो तो नियमित जांच जरुरी, डायबिटीज- बीपी मरीजों को अधिक खतरा

आंखों को बीमारियों से दूर रखना हो तो नियमित जांच जरुरी, डायबिटीज- बीपी मरीजों को अधिक खतरा
  • सीएस कार्यालय के माध्यम से होगी रोगियों की निशुल्क सर्जरी
  • आंखों की नियमित जांच जरुरी
  • डायबिटीज व बीपी के मरीजों को होता है अधिक खतरा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आंखों को बीमारियों से दूर रखना हो तो उनकी नियमित जांच करना जरुरी है। डायबिटीज व ब्लड प्रेशर व अन्य बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को सालभर में कमसे कम एक बार नेत्र जांच करवानी चाहिए। ताकि आंखों की बीमारियों के कोई लक्षण दिखने पर उसका तुरंत उपचार किया जा सके। नियमित जांच से प्रारंभिक लक्षण से ही उपचार होने पर बीमारी फैलने से रोकी जा सकती है। ऐसा जिला सिविल सर्जन डॉ. निवृत्ति राठोड ने बताया। राष्ट्रीय गैरसंक्रामक रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला सिविल सर्जन कार्यालय के माध्यम से नया अभियान चलाया जा रहा है। जिले में डायबिटीज व ब्लड प्रेशन के मरीजों के लिए विशेष नेत्र रोग जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें काचबिंदु, मोतियाबिंद, विविध नेत्र रोग से पीड़ित मरीजों की जांच की जाएगी। जांच के बाद यदि सर्जरी करनी पड़ी तो वह भी मुफ्त में की जानेवाली है।

20 फीसदी मरीजों को मोतियाबिंद की बीमारी

जिला सिविल सर्जन सर्वोपचार अस्पताल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जानेवाला है। यहां डायबिटीज व ब्लड प्रेशर के मरीजों की जांच की जा रही है। अब तक 3868 से अधिक मरीजों की जांच की गई है। इनमें से 14 लोगों को कांचबिंदु होने की पुष्टि हुई है। वहीं करीब 20 फीसदी यानि 770 लोगों को मोतियाबिंद व 42 लोगों को रेटिनोपैथी व 4 लोगों को किडनी विकार होेने का पता चला है। इनमें से काचबिंदु व मोतियाबिंद वाले मरीजों की शहर के डागा स्मृति महिला अस्पताल, महात्मे आय हॉस्पिटल, सारक्षी नेत्रालय, शालिनीताई मेघे अस्पताल, सूरज आय इन्स्टिटयूट में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निशुल्क सर्जरी की जाएगी। 31 मार्च 2024 तक महीने में एक दिन शिविर का आयोजन किया जाएगा। विविध स्थानों पर होनेवाले शिविर में डायबिटीज व ब्लड प्रेशर के मरीजों को प्राथमिकता दी जानेवाली है। शिविर के लिए राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के अधिकारी व कर्मचारी सह्योग कर रहे हैं।

Created On :   10 Sept 2024 9:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story