फडणवीस ने कहा: ‘दो समाजों के आमने-सामने होने की स्थिति न बनने दें ’

‘दो समाजों के आमने-सामने होने की स्थिति न बनने दें ’
आरक्षण को लेकर चल रहे विवाद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आरक्षण को लेकर चल रहे विवाद पर गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संयम बनाए रखने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे राज्य में दो समाज आमने-सामने होने की स्थिति में दिखे। शुक्रवार को विमानतल पर फडणवीस ने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा- ओबीसी समाज को आरक्षण को लेकर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। ओबीसी पर राज्य सरकार अन्याय नहीं होने देगी। साथ ही मराठा समाज को आरक्षण िदलाने का प्रयास चल रहा है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में राज्य सरकार की भूमिका साफ की है। आरक्षण को लेकर किसी भी समाज के साथ अन्याय नहीं होगा।

पलटकर रखी बात : मंत्री छगन भुजबल के वक्तव्य को लेकर फडणवीस ने कहा कि उन्होंने न तो किसी का भाषण सुना है न ही किसी वक्तव्य की जानकारी है। राज्य में लाठीचार्ज प्रकरण को लेकर वक्तव्य में भुजबल ने कहा था कि एकतरफा दोष ठहराना ठीक नहीं होगा। लाठीचार्ज में पुलिस भी घायल हुए हैं। इस पर छत्रपति संभाजीराजे ने भुजबल के मंत्रिपद से इस्तीफे की मांग की है। संभाजीराजे की मांग को लेकर कहा जा रहा है कि सत्ता पक्ष में मतभेद खुलकर सामने आने लगा है। इस मामले पर फडणवीस ने कहा-राज्य में शांति बनाए रखने में योगदान देना सभी का दायित्व है।

खनिज निधि से स्वास्थ्य उपचार सेवा : फडणवीस ने यह भी कहा कि खनिज क्षेत्र विकास निधि से नागपुर में आर्थिक तौर से कमजोर वर्ग के नागरिकों के िलए स्वास्थ्य उपचार सेवा उपलब्ध करने का प्रस्ताव है। राज्य की आर्थिक सलाहकार समिति की सिफारिश पर मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा हुई है। विभागवार विकास कार्य का रोडमेप तैयार किया जाएगा। राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए विविध उपाययोजनाएं की जा रही है।

Created On :   18 Nov 2023 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story