नागपुर: एयरपोर्ट रनवे रिकार्पेटिंग पर हाईकोर्ट का संज्ञान, काम पूरा न होने से हवाई यातायात प्रभावित

एयरपोर्ट रनवे रिकार्पेटिंग पर हाईकोर्ट का संज्ञान, काम पूरा न होने से हवाई यातायात प्रभावित
  • मार्च में 8 घंटे के लिए बंद रहा रनवे
  • नागरिक उड्डयन मंत्रालय सहित अन्य को नोटिस

डिजिटल डेस्क, नागपुर. डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे रिकार्पेटिंग का काम पूरा न होने से हवाई यातायात प्रभावित हुई है। इससे यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस गंभीर मुद्दे पर शुक्रवार को बॉम्बे हाई कोर्ट के नागपुर खंडपीठ ने संज्ञान लेते हुए सू मोटो जनहित याचिका दायर की है। साथ ही कोर्ट ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय, महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को नोटिस जारी करते हुए 14 अगस्त तक जवाब दायर करने के आदेश दिए है। एयरपोर्ट रनवे रिकार्पेटिंग का काम शुरू ना होने की वजह से यात्रियों को हो रही परेशानी को लेकर अखबार में खबर छप कर आई। इस खबर पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को न्या. नितीन सांबरे और न्या. अभय मंत्री ने यह आदेश दिए है। इस सू मोटो जनहित याचिका में एड. कार्तिक शुकुल को न्यायालय मित्र नियुक्त किया गया। साथ ही उनसे कहा गया कि वे इस मामले पर नियमानुसार याचिका तैयार कर अगली तारीख तक रिकॉर्ड पर रखें।

यह है मामला

एयरपोर्ट के 3 हजार 200 मीटर रनवे की रिकार्पेटिंग की जानी है। इस पर करीब 60 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इस संबंध में 19 जून 2023 को हुई बैठक में निर्णय लिया गया। यह कार्य 2024 में दो चरणों में किया जाना निर्धारित था। पहले चरण में 15 मार्च से 15 जुलाई और दूसरे चरण में 15 सितंबर से दिसंबर तक काम होना था, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है। पिछले मार्च में रनवे 8 घंटे के लिए बंद कर दिया गया था। अप्रैल में भी काम शुरू करने का प्रयास किया गया, लेकिन आगे कोई प्रगति नहीं हो सकी। अब कहा जा रहा है कि बरसात खत्म होने के बाद काम शुरू होगा।


Created On :   2 Aug 2024 7:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story