पर्दाफाश: उपराजधानी में मध्यप्रदेश से हो रही गुटखा तस्करी

उपराजधानी में मध्यप्रदेश से हो रही गुटखा तस्करी
  • कार से 5.85 लाख का सुगंधित तंबाकू बरामद
  • मध्यप्रदेश से हो रही गुटखा तस्करी
  • दो गिरफ्तार, मुख्य तस्कर शंकर पांढुर्णा की तलाश
  • पुलिस अधीक्षक के विशेष दस्ते की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मध्यप्रदेश के पांढुर्णा से गुटखा तस्करी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे कार, गुटखा और सुगंधित तंबाकू सहित करीब 10 लाख 24 हजार 630 रुपए का माल जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपी सुनील बोधाजी भिमटे (50), जरीपटका रोड, घर नं.-1299, इंदोरा झोपड़पट्टी, जरीपटका और महेंद्र उर्फ मुन्ना शामशंकर पाठक (32), वेलकम सोसाइटी, नारा निवासी है। सुनील कार चालक है। मुन्ना क्लिनर है। किराना दुकान की आड़ में गुटखा और सुगंधित तंबाकू की तस्करी करने वाला मध्यप्रदेश के पांढुर्णा के बड़े गुटखा तस्कर शंकरलाल तनवानी उर्फ शंकर पांढुर्णा की तलाश पुलिस कर रही है। शंकरलाल तनवानी का नाम इसके पहले भी गुटखा तस्करी में सामने आ चुका है। फिलहाल वह फरार है। कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार के विशेष दस्ते ने की।

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

पुलिस के अनुसार ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार के विशेष दस्ते को गुप्त सूचना मिली थी कि, पांढुर्णा, मध्यप्रदेश से एक कार में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा और सुगंधित तंबाकू की बडी खेप आने वाली है। विशेष दस्ते ने केलवद क्षेत्र के खुर्सापार आरटीओ बैरल में राष्ट्रीय महामार्ग क्र.-47 पर इको कार (एम.एच.-31-ई.के.-0093) को रोका। कार चालक सुनील और महेंद्र उर्फ मुन्ना को हिरासत में लिया।

कुल 10..24 लाख का माल जब्त

कार से 1 लाख 17 हजार 600 रुपए के रजनीगंधा के दो बॉक्स, 36 हजार 300 रुपए की 6 बोरी में रिमझिम प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू, 1 लाख 97 हजार 460 रुपए का 18 बोरी मंे एसजीअार 2000 पान मसाला, 10 हजार रुपए की बाबा ब्लैक सुगंधित तंबाकू, की 8 बोरी में 53 हजार रुपए का जी-20 सुगंधित तंबाकू, 39 हजार रुपए की बागवान सुगंधित तंबाकू, 12 बोरी में 1 लाख 15 हजार 160 रुपए का राजश्री पान मसाला, 15 हजार रुपए की 6 बोरी में डबल ब्लैक 18 सुगंधित तंबाकू, नकद 658 हजार रुपए, 4 लाख रुपए की कार व 3 मोबाइल सहित 10 लाख 24 हजार 630 रुपए का माल जब्त किया गया। दोनों आरोपियों को केलवद पुलिस ने विविध धाराओं के तहत फरार आरोपी सहित तीनों पर मामला दर्ज किया है।

इन्होंने की कार्रवाई : पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार व अपर अधीक्षक डॉ. संदीप पखाले के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। सहायक पुलिस निरीक्षक अमित पांडेय, हवलदार ललित उइके, पुलिस नायब प्रणय बनाफर, कार्तिक पुरी, बालाजी बारगुले, शुभम मोरोकर ने कार्रवाई की।

Created On :   3 Dec 2023 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story