कार्रवाई: सरकार को करोड़ों का चूना लगाने वाले 15 कारोबारियों पर जीएसटी का छापा

सरकार को करोड़ों का चूना लगाने वाले 15 कारोबारियों पर जीएसटी का छापा
  • आईटीसी का मामला, देर रात तक कार्रवाई
  • वेस्ट पेपर की खरीदी-बिक्री से जुड़ा है मामला
  • गलत तरीके से आईटीसी का लाभ ले रहे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जीएसटी (प्रिवेंटिव) ने वेस्ट पेपर की खरीदी-बिक्री से जुड़े 15 कारोबारियों पर छापे मारे। वेस्ट पेपर को बेचने के बाद इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) लेकर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाने की जानकारी है।

रिकार्ड से जुड़े दस्तावेज जब्त

जीएसटी के खुफिया ब्यूरो को जानकारी मिली थी कि वेस्ट पेपर की खरीदी-बिक्री से जुड़े शहर के 15 कारोबारी गलत तरीके से आईटीसी का लाभ लेकर सरकार को चूना लगा रहे हैं। जीएसटी के खुफिया ब्यूरो ने इन कारोबारियों पर नजर रखी आैर वेस्ट पेपर संबंधी डेटा इकट्ठा किया। साथ ही वेस्ट पेपर बेचकर कितनी आईटीसी हड़प ली आैर सरकार को कितने राजस्व का नुकसान हुआ, इसकी जानकारी इकट्ठा की। पुख्ता जानकारी जुटाने के बाद जीएसटी (प्रिवेंटिव) ने करीब एक दर्जन जगहाें पर छापामार कार्रवाई कर वेस्ट पेपर के रिकार्ड से जुड़े दस्तावेज जब्त किए। गलत तरीके से आईटीसी का लाभ उठाने के मामले में 15 कारोबारी जीएसटी के रडार पर आ गए हैं। जीएसटी अधिकारियों ने कारोबार से संबंधित दस्तावेज व फाइलें जब्त की। आईटीसी लेने के लिए कारोबारियों ने किस तरह योजना बनाकर काम किया आैर एक-दूसरे की चेन बनाकर सरकार की आंखों में धूल झोंकने का काम किया।

जांच अभी प्राथमिक स्तर पर

जीएसटी के वरिष्ठ सूत्रों ने बताया कि जांच अभी प्राथमिक स्तर पर है। गलत तरीके से आईटीसी लेकर सरकार को चूना लगाने का मामला है। इसमें कई कारोबारी जुड़े हैं। पेपर के साथ ही वेस्ट पेपर पर भी जीएसटी लगती है। बाद में ये जीएसटी वापस मिल जाती है। छापामार कार्रवाई से पेपर से जुड़े कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। जीएसटी के अतिरिक्त आयुक्त धैर्यशील कानसे के नेतृत्व में कार्रवाई चल रही थी।

Created On :   25 Jun 2024 12:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story