- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- निजी जमीन पर बसीं झोपड़पट्टियाें को...
बड़ी राहत: निजी जमीन पर बसीं झोपड़पट्टियाें को 1000 रुपए में रजिस्ट्री करके देगी सरकार
- 10 लाख नागरिकों को होगा सीधा फायदा
- झोपड़पट्टियाें की रजिस्ट्री करके देगी सरकार
डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में निजी जगह पर बसी झोपड़पट्टी वासियों को मालिकी हक की रजिस्ट्री कर देने के संदर्भ में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने निर्देश दिए। निजी जमीन पर बसी इन झोपड़पट्टियों का सरकार ने नियमितिकरण करके इसे अतिक्रमण से हटाकर रहवासी क्षेत्र घोषित किया है। इस संबंध में मनपा ने 2021 में 55 झोपड़पट्टियों का प्रस्ताव मान्य कर सरकार को भेजा था। शहर नगर रचना व विभागीय नगर रचना, संचालक नगर रचना पुणे द्वारा की गई संपूर्ण वैधानिक प्रक्रिया को महाराष्ट्र नगर विकास विभाग ने मान्यता दी है। इस अनुसार 23 नवंबर 2023 को अधिनियम 1966 की धारा 37(2) के कुल 55 अतिक्रमणकारी झोपड़पट्टी धारकों को निवासी आरक्षण देने का शासन निर्णय लिया गया है।
आंबेडकर नगर, भामटी, दंतेश्वर, दंतेश्वरी, गोपाल नगर, प्रियंका वाड़ी, राजीव नगर, सहकार नगर, शांति निकेतन नगर, श्याम नगर, बोर नाला, जगदीश नगर, पन्नालाल देशराज नगर, राजीव नगर, बजरंग नगर, धाडीवाल नगर, जोगीनगर, कुंजीलाल पेठ, राहुल नगर, रमामाई नगर, चौधरी मोहल्ला, गुजरवाड़ी, जयभीम नगर, कौशल्या नगर, हरपुरनगर, ताजबाग, ताजम्मा कॉलोनी, यासीन प्लाट्स, बोरियापुरा, चंद्रभागा नगर, जागृति नगर, जनता नगर, कावरा पेठ, कुंदनलाल गुप्तानगर, शांतिनगर-2, शांतिनगर-4, लालनगर (शांतिनगर), सोनार टोली, भांडेवाड़ी हनुमान नगर, हत्तीनाला-2, पुंजाराम वाड़ी, शिवणकर नगर, देवीनगर, हबीब नगर, मानव नगर, पीली नदी, नदी नदी-2, शेंडेनगर, जरीपटका, खलासी लाइन, खलासी लाइन-1, लाला गार्डन, मानकापुर झोपड़पट्टी, पुलिस लाइन टाकली, गोरेवाड़ा-1 बस्तियों को इसका फायदा होगा। करीब 10 लाख नागरिकों को इसका फायदा होगा। सरकार मात्र 1000 रुपए में झोपड़पट्टी धारक को रजिस्ट्री करके देगी।
जमीन मालिकों को मिलेगा टीडीआर
मंजूर हुई 55 झोपड़पट्टी के जमीन मालिकों को उनकी जगह पर बसी झोपड़पट्टी की जमीन के संपूर्ण कागजात मनपा के नगर रचना विभाग में जमा करना होगा, जिसके बाद टीडीआर देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
कांग्रेस ने सिर्फ राजनीति की : खोपड़े
भाजपा विधायक कृष्णा खोपड़े ने इसका श्रेय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को देते हुए सरकार का आभार जताया। झोपड़पट्टीवासियों के लिए यह राज्य सरकार का दिवाली गिफ्ट है। इसे लेकर उन्होंने कांग्रेस पर िवश्वासघात का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने झोपड़पट्टीवासियों के साथ सिर्फ वोट की राजनीति की है। सिर्फ और विश्वासघात के अलावा कुछ नहीं किया। मालिकी पट्टों के लिए 40 साल में कभी पत्र तक नहीं लिखा।
Created On :   27 Nov 2023 6:51 PM IST