घोषणा: आशा वर्कर्स के लिए गुड न्यूज, मोबाइल ही नहीं, रिचार्ज भी मिलेगा मुफ्त - फडणवीस

आशा वर्कर्स के लिए गुड न्यूज, मोबाइल ही नहीं, रिचार्ज भी मिलेगा मुफ्त - फडणवीस
  • आशा वर्कर्स व आरोग्य सेविकाओं को मोबाइल फोन के साथ रिचार्ज भी सरकार मुफ्त में देगी
  • कौशल विकास के कार्यक्रमों को बढ़ावा
  • मोबाइल फोन वितरण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य में महिलाओं के लिए लाडली बहन योजना के बाद एक और सौगात दी जा रही है। राज्य में काम कर रही आशा वर्कर्स व आरोग्य सेविकाओं को मोबाइल फोन के साथ रिचार्ज भी सरकार मुफ्त में देगी। मुफ्त रिचार्ज के लिए खनिज विकास निधि का इस्तेमाल किया जाएगा। राज्य के उपमुख्यमंत्री व नागपुर के पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को घोषणा की। उन्होंने कहा कि महिला, युवा व बेरोजगारों के लिए घोषित योजनाओं पर जल्द अमल का प्रयास किया जा रहा है। जिला परिषद के अंतर्गत 3 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण फडणवीस ने किया। सुरेश भट सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अनिल देशमुख, रामटेक के सांसद श्याम बर्वे, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, जिला परिषद अध्यक्ष मुक्ता कोकड्‌डे, विधानपरिषद सदस्य परिणय फुके, विधायक आशीष जैस्वाल, विधानपरिषद सदस्य प्रवीण दटके उपस्थित थे।

योजनाओं पर अमल

फडणवीस ने कहा कि महिलाओं, युवाओं व बेरोजगारों के लिए घोषित योजनाओं पर एक साथ लागू नहीं किया जा सकता है। सभी योजनाओं की अलग अलग प्रक्रिया है, लेकिन योजनाओं पर जल्द मल का प्रयास किया जा रहा है। महात्मा फुले जन आरोग्य योजना के तहत 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य उपचार सुविधा दी जाएगी। यह सुविधा धर्मदाय अस्पतालों में भी उपलब्ध रहेगी। योजना के संबंध में डेढ़ लाख रुपये वार्षिक आय की सीमा को हटा दिया गया है। युवक व युवतियों को उनकी रुचि के अनुसार विविध क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके एवज में प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को 10 हजार रुपये प्रतिमाह मानधन दिया जाएगा। विविध कंपनियों में प्रशिक्षितों को काम का अवसर मिलेगा। इससे कंपनियों में मानव संसाधन की कमी भी दूर होगी।

मोबाइल फोन वितरण

नागपुर जिले में आशा वर्कर्स के लिए मोबाईल फोन वितरण व पारसिवनी तहसील के घाटपेंढरी व काटोल तहसील के झिल्पा व भोरगढ में नवनिर्मित प्राथमिक आरोग्य केंद्र इमारत का लोकार्पण किया गया। आशावर्कर्स को मोबाईल फोन व टैब भी दिया गया। प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी,जिला परिषद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी थे।

Created On :   2 Aug 2024 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story