नागपुर मनपा: मंगलवारी जोन में जब्त चार संपत्तियों की होगी नीलामी

मंगलवारी जोन में जब्त चार संपत्तियों की होगी नीलामी
  • बकाया कर का भुगतान नहीं करना महंगा पड़ा
  • जब्त चार संपत्तियों की होगी नीलामी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मनपा के कर विभाग ने बकाया संपत्ति कर भुगतान के लिए कड़े कदम उठाना शुरू कर दिए हैं। लंबे समय से कर का भुगतान नहीं करने पर मंगलवारी जोन अंतर्गत 7 इमारतों के जब्ती का वारंट जारी किया गया। इस दौरान 3 संपत्तिधारकों ने 7.20 लाख रुपए का भुगतान किया, जबकि 4 संपत्तिधारकों से 9.80 लाख रुपए की वसूली के लिए जब्ती कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। कर विभाग ने शहर में सर्वेक्षण कर करीब 2,955 बकाया कर दाताओं से 482 करोड़ का बकाया संपत्ति कर वसूलने का लक्ष्य रखा है। बकाया वसूली के लिए मंगलवारी जोन में 7 इमारतों से करीब 16 लाख रुपए कर भुगतान का प्रयास आरंभ किया गया। इन संपत्तिधारकों को कई बा नोटिस देने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया, तब जोन कार्यालय ने इन 7 संपत्तिधारकों से कर भुगतान के लिए शुक्रवार को जब्ती वारंट जारी किया, इसमें से 3 संपत्तिधारकों ने कर राशि 9.80 लाख रुपए का भुगतान करने पर जब्ती प्रक्रिया रोकी गई। 4 संपत्तिधारकों ने भुगतान करने में असमर्थता जताने पर जब्ती प्रक्रिया आरंभ की गई। इन बकायादारों से 9.80 लाख रुपए की वसूली की जानी है।

इनकी संपत्ति होगी नीलाम

संपत्तिधारकों में टीचर कालोनी के शकील खान पठान, पुलिस लाइन टाकली के महबूब खान, गिट्टीखदान के राधाकिशन खंडेलवाल और वार्ड क्र.-58 की सावित्री बेलानी का समावेश है। इन संपत्तियों को जब्त करने का 21 दिन का अंतिम नोटिस दिया गया है। इस समयावधि के बाद राज्य मनपा अधिनियम 1949 के नियम क्रमांक 466 (1)(2) के तहत संपत्ति की नीलामी से कर वसूली की जाएगी। यह कार्रवाई जोन के सहायक आयुक्त प्रकाश वराड़े, सहायक अधीक्षक अजय परसतवार, प्रणय लांजेवार समेत अन्य अधिकारियों ने की।

Created On :   3 Dec 2023 7:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story