चोरी: ट्रैक्टर कंपनी से 59.51 लाख के पार्ट्स कर्मचारियों ने ही कर दिया पार

ट्रैक्टर कंपनी से 59.51 लाख के पार्ट्स कर्मचारियों ने ही कर दिया पार
  • कर्मचारी निकले चोर, 4 पकड़ाए, एक आरोपी फरार
  • पुलिस को माल खरीदने वाले दुकानदारों की तलाश
  • आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हिंगना एमआईडीसी रोड पर महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टर कंपनी में पार्ट्स चोरी के मामले में एमआईडीसी पुलिस ने फुटेज के आधार पर 4 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। एक कर्मचारी फरार है। इन सभी कर्मचारियों की करतूत सीसीटीवी में कैद हुई थी। सीसीटीवी में पांच लोग चोरी करते हुए कैद हुए हैं। गिरफ्तार चार आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। फरार कर्मचारी की तलाश की जा रही है।

फुटेज से पकड़े गए कर्मचारी : गिरफ्तार कर्मचारियों में गजेंद्र युवराज ठाकरे (21), उसका भाई पराग ठाकरे (24), भंडारा जिले का लाखांदुर, वर्तमान में हिंगना रोड निवासी, कामेश्वर वासुदेव देशमुख (36), नागपुर जिले की कुही तहसील का आंभोरा, वर्तमान में हिंगना रोड निवासी, पंकज आनंदराव बोरडे (28), भंडारा जिले का कुलेगांव निवासी है, जबकि जितेंद्र दड़मल नामक कर्मचारी फरार है। उसे सरगर्मी से तलाश किया जा रहा है।

4 महीने से कर रहे थे चोरी : उल्लेखनीय है कि, यह सभी कर्मचारी ट्रैक्टर कंपनी में साथ में काम करते थे। गत कुछ माह से कंपनी में लगातार चोरी होने की शिकायतें मुख्य सुरक्षा अधिकारी मेजर मनु दिलीप अवस्थी (48) को मिल रही थीं। उन्होंने सुरक्षा रक्षकों को इस मामले में गंभीरता से नजर रखने के आदेश दिए थे। हालांकि, परिसर में सीसीटीवी भी लगे हुए है। बावजूद कंपनी मंे चोरी हो रही थी, इसलिए माना जा रहा था कि, चोरी बाहरी नहीं, बल्कि अंदर का ही कोई व्यक्ति है।

चोरी हुआ माल : 2 फरवरी से 21 मई के दरमियान के फुटेज खंगालने पर उक्त आरोपी कर्मचारी टर्बो चार्जर के बॉक्स 460 नग, इंजेक्टर 536 नग, हाइड्रो स्टीयरिंग यूनिट 805 नग, ऐसा कुल 59.51 लाख का माल कंपनी से चुराकर ले जाते हुए कैद हुए हैं। मामला थाने पहुंचने पर प्रकरण दर्ज कर जितेंद्र को छोड़कर अन्य 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अदालत में पेश कर उन्हें पुलिस की रिमांड पर लिया गया। सस्ते में बेच रहे थे आरोपी कर्मचारी ट्रैक्टरों के पार्ट्स बेचने वाले दुकानदारों से संपर्क कर उन्हें सस्ते में कंपनी से चुराया हुआ माल बेचते थे। अब पुलिस आरोपियों से माल खरीदने वालों को तलाश रही है।


Created On :   29 May 2024 11:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story