- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर में विवेकानंद स्मारक...
निर्देश: नागपुर में विवेकानंद स्मारक स्थलांतरण को लेकर जमीन की खोज जारी
- मनपा समेत उच्च स्तरीय समिति विकल्पों की तलाश में जुटी
- विभागीय आयुक्त की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति का अंतिम निर्णय
- क्रेजी केसल की जमीन के भीतर के सेवन वंडर्स का चयन करने पर विचार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। हाई कोर्ट के निर्देश के बाद अब मनपा प्रशासन हरकत में आ गया है। मनपा की ओर से दायर हलफनामे में अंबाझरी ओवरफ्लो के समीप स्वामी विवेकानंद स्मारक को अवैध निर्माणकार्य मान्य किया जा चुका है। ऐसे में अब मनपा की ओर से स्मारक को स्थलांतरण करने के लिए विकल्पों की खोज शुरू कर दी गई है। स्मारक को हटाने को लेकर हाई कोर्ट के निर्देश पर गठित विभागीय आयुक्त की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति को अंतिम निर्णय करना है।
क्रेजी केसल की जमीन पर विचार : स्मारक को स्थलांतरित करने के लिए विकल्प के रूप में अब महामेट्रो के अधिकार वाली क्रेजी केसल की जमीन के भीतर के सेवन वंडर्स को चयन करने पर विचार किया जा रहा है। नासुप्र के मालिकाना अधिकार वाली इस जमीन को कुछ साल पहले महामेट्रों को हस्तांतरित किया गया है। इस इलाके से ही अंबाझरी के ओवरफ्लो का बहाव भी गुजरता है। ऐसे में स्मारक के स्थानांतरण को लेकर गंभीरतापूर्वक विचार किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर मनपा, लोकनिर्माण विभाग और महामेट्रों की ओर से अंबाझरी ओवरफ्लो के बहाव को सुगम बनाने को लेकर उपाययोजना को तेज कर दिया गया है। इस मामले में उच्च स्तरीय समिति को लगातार ब्योरा को हाई कोर्ट को देना है।
90 फीसदी काम पूरा : समिति में सदस्य सचिव तथा मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी, सदस्य के रूप में जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर, जलसंपदा विभाग के अधीक्षक अभियंता पी. के. पवार, मनपा की अधीक्षक अभियंता श्वेता बॅनर्जी, उपायुक्त प्रदीप कुलकर्णी समेत महामेट्रो रेल, महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल, सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग और आपदा व्यवस्थापन कक्ष के अधिकारी शामिल हैं। बांध के ओवरफ्लो के प्रवाह को रोकने वाले अतिक्रमण को हटाने, नाग नदी का गहराईकरण और चौड़ाईकरण कर जुड़े हुए नालों की सफाई पूरी करने पर जोर दिया जा रहा है। बांध की दुरुस्ती को लेकर सिंचाई विभाग का दावा है कि 30 जून तक बांध के भीतरी हिस्सों के टो ड्रेन का काम पूरा हो जाएगा। सिंचाई विभाग की ओर से अंबाझरी के बाहरी हिस्से की मजबूतीकरण का करीब 90 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है। बांध के अंदरूनी हिस्से के 900 मीटर लंबाई वाले क्षेत्र में से 200 मीटर क्षेत्र को अगले सप्ताह भर के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।
Created On :   18 May 2024 3:09 PM IST