Nagpur News: उपराजधानी में फिल्म फेस्टिवल, सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को मिलेगा 2 लाख रुपए का इनाम

उपराजधानी में फिल्म फेस्टिवल, सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को मिलेगा 2 लाख रुपए का इनाम
  • नागपुर चलचित्र (फिल्म) फाउंडेशन के सहयोग से आयोजन
  • सर्वश्रेष्ठ फिल्म को मिलेगा 2 लाख रुपए का इनाम

Nagpur News : राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ और नागपुर चलचित्र (फिल्म) फाउंडेशन के सहयोग से 11 और 12 जनवरी 2025 को नागपुर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। इस तरह का फिल्म महोत्सव नागपुर में पहली बार आयोजित है। विद्यापीठ में महोत्सव का अनावरण शनिवार 14 दिसंबर 2024 को विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. प्रशांत बोकारे द्वारा किया जाएगा।

कई श्रेणियों की फिल्में होंगी

जमनालाल बजाज प्रशासकीय भवन के सभाकक्ष में आयोजित समारोह में कुलगुरु डाॅ. प्रशांत बोकारे, द कपिल शर्मा शो के लेखक एकाग्र शर्मा, प्रभारी प्र-कुलगुरु डॉ. राजेंद्र काकड़े, गोंडवाना विश्वविद्यालय के प्र-कुलगुरु श्रीराम कावले, रजिस्ट्रार डाॅ. राजू हिवसे, प्रबंधन परिषद के सदस्य डॉ. समय बंसोड़, सदस्य अधिसभा किशोर इंगले, यूनिवर्सिटी नॉलेज रिसोर्स सेंटर के निदेशक डाॅ. विजय खांडल मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिवस 12 जनवरी को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जा रहा है। इस फिल्म फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, चिल्ड्रन, कमर्शियल, कैंपस, रील, वर्टिकल, एनीमेशन आदि विभिन्न श्रेणियों में फिल्में तैयार की जाएंगी।

महिला सशक्तिकरण, रोजगार सृजन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, भविष्य का भारत, आदिवासी समाज, ग्रामीण विकास, लोक संस्कृति, जलवायु परिवर्तन, वीरता की कहानियां, नैतिक कहानियां, नागरिक जिम्मेदारी, भारतीय परिवार व्यवस्था, वोकल फॉर लोकल, विकसित भारत, भारतीय ज्ञान परंपरा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी समेत कई अन्य विषय होंगे।

फिल्में भेजने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर

प्रतियोगिता के विजेताओं को 2 लाख तक का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता का शुल्क पेशेवर समूह के लिए 500 रुपए और छात्रों के लिए 200 रुपये होगा। फिल्में भेजने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2024 है। कुलगुरु डाॅ. प्रशांत बोकरे ने कहा कि यह क्षण नागपुर के इतिहास में दर्ज होगा। इस अवसर पर द कपिल शर्मा शो के लेखक एकाग्र शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए इस पहल की सराहना की।

Created On :   15 Dec 2024 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story