- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बेटी का बर्थ-डे मनाया, किसी काम से...
बेटी का बर्थ-डे मनाया, किसी काम से निकला और सड़क हादसे में मौत
- बिजली खंभे से टकराई दुपहिया
- उपचार के दौरान दम तोड़ा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बेटी का बर्थ डे मनाकर किसी काम से निकले पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई। उसका दोपहिया वाहन बिजली के खंभे से भिड़ गया। सदर थाने में आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया।
उपचार के दौरान दम तोड़ा
हिंगना रोड एकात्मता नगर निवासी राजेश व्यंकट पानघटे (36) की बेटी का 25 मई को बर्थ-डे था। राजेश ने परिवार के सदस्यों के साथ बर्थ डे मनाया और िकसी काम से घर के बाहर निकला। इस दौरान काटोल रोड स्थित सीपीडब्ल्यूडी बंगलों के पास राजेश का दोपहिया वाहन (एम.एच.-40-ए.जी.-5494) सडक िकनारे बिजली के खंभे से भिड़ गया। िकसी ने फोन कर इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी। गंभीर रूप से घायल हुए राजेश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर एमआईडीसी थाने की सहायक निरीक्षक म्हात्रे सदल-बल मौके पर पहुंची थीं।
Created On :   30 May 2023 1:40 PM IST