जलस्तर: नागपुर जिले के 2 बड़े और 5 मध्यम बांधों में संचय बढ़ा, नांद बांध के 7 गेट खोले

नागपुर जिले के 2 बड़े और 5 मध्यम बांधों में संचय बढ़ा, नांद बांध के 7 गेट खोले
  • संभाग में 9 बड़े बांधों की स्थिति बेहतर
  • दो दिन में औसत से अधिक बारिश
  • कई जगह किसान हुए मायूस तो कई के चेहरे खिले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले दो दिनों से जिले समेत संभाग में जोरदार बरसात से किसानों ने राहत महसूस की है। इस साल जून माह से बरसात के इंतजार में किसान बैठे हुए थे। वहीं दूसरी ओर अचानक ही दो दिनों में औसत से अधिक बरसात से जनजीवन भी बुरी तरह से अस्तव्यस्त हुआ है। हालांकि भारी बरसात से जिले के नांद और वड़गांव बांध समेत 5 मध्यम बांधों में जलस्तर बढ़ गया है।

शनिवार की सुबह 4 बजे से हो रही बरसात 91.3 मिमी दर्ज हुई है। पिछले 24 घंटे में जिले के नांद बांध में 165 मिमी, वडगांव में 50 मिमी, तोतलाडोह में 76, कामठी खैरी में 8.60 मिमी और रामटेक खिंडसी में 20.00 मिमी बरसात से जलस्तर बढ़ा है। नांद बांध के स्तर के बढ़ने से 196 क्यूमेक्स जलविसर्ग के लिए 7 गेट को खोला गया है। इसके अलावा जिले के मध्यम स्तर के 5 बांधों में भी 24 घंटे में जलस्तर बढ़ा है। इन बांधों में खेकरानाला 35 मिमी, वेणा 11 मिमी, कान्होलीबारा अैर पांढराबोड़ी 55 मिमी और मकरधोकड़ा 76 मिमी का समावेश है।

गोंदिया, भंडारा और चंद्रपूर में भी जलस्तर बढ़ोतरी : जिले के नांद बांध के साथ ही संभाग में गोंदिया के धापेवाड़ा बैरेज और भंडारा के गोसीखुर्द के भी गेट को खोलना पड़ा है। गोंदिया के धापेवाड़ा बैरेजे के 366 क्यूसेक जलविसर्ग के लिए 5 गेट और भंडारा के गोसीखुर्द से 1537 क्यूसेक जलविसर्ग के लिए 13 गेट को खोलना पड़ा है। पिछले 24 घंटों में गोंदिया के इटियाडोह में 148 मिमी, सिरपूर में 206 मिमी, पूजारीटोला में 79 मिमी और कालीसरार में 65 मिमी, चंद्रपूर के असोलामेंढा में 55 मिमी जलसंग्रहण हुआ है।

Created On :   20 July 2024 7:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story