फडणवीस बोले - मुझे जानकारी नहीं अजित और शरद पवार के बीच मुलाकात हुई

फडणवीस बोले - मुझे जानकारी नहीं अजित और शरद पवार के बीच मुलाकात हुई
  • रिश्तेदार को ईडी का नोटिस मिलने से मुलाकात का कोई संबंध नहीं- जयंत पाटील
  • फडणवीस को जानकारी नहीं अजित और शरद पवार के बीच मुलाकात हुई

डिजिटल डेस्क, मुंबई. राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार की गुप्त मुलाकात की जानकारी सामने आने पर राज्य का राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में राज्य में राजनीतिक बदलाव देखने को मिल सकता है। इस बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार और शरद पवार की मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि अजित और शरद पवार की मुलाकात हुई है। फडणवीस ने कहा कि वह भी शनिवार को पुणे में एक कार्यक्रम में थे लेकिन किसकी किससे मुलाकात हुई इस बात की जानकारी मुझे नहीं है। शरद पवार ने कहा कि वह भाजपा के साथ कभी समझौता नहीं करेंगे।

रविवार को छत्रपति संभाजीनगर के दौरे पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से जब यह सवाल पत्रकारों ने पूछा कि शनिवार को अजित और शरद पवार की मुलाकात हुई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। फडणवीस ने कहा कि किससे किसकी कितनी देर मुलाकात हुई वह नहीं बता सकते हैं। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थीं कि जयंत पाटील ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से पुणे में मुलाकात की थी और उस मुलाकात के बाद से ही उनके अजित गुट में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन अफवाहों पर खुद जयंत पाटील ने बयान देकर विराम लगाया था।

खबर थी कि रविवार को अजित पवार ने शरद पवार से मुलाकात पुणे के एक बड़े बिजनेसमैन के घर पर की थी। यह मुलाकात लगभग एक घंटे से ज्यादा चली थी और इस बैठक में शरद गुट के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील भी मौजूद थे। पिछले एक महीने में अजित पवार शरद पवार से 4 बार मुलाकात कर चुके हैं। लेकिन इस बार हुई मुलाकात की दोनों ही गुटों ने न तो कोई पुष्टि की है और न ही किसी ने खंडन किया है।

उन्हें मुलाकात की नहीं है जानकारी- जयंत पाटील

अजित पवार की शरद पवार से मुलाकात पर जयंत पाटील ने कहा कि वह शरद पवार के साथ पुणे गए थे लेकिन वह बैठक से पहले ही बाहर आ गए। उन्हें जानकारी नहीं है कि किसने शरद पवार से मुलाकात की है। पत्रकारों ने जब जयंत पाटील से सवाल पूछा कि आपके रिश्तेदार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का नोटिस आया है, उसके बाद ही आप लगातार भाजपा के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इस पर जयंत पाटील ने कहा कि उनके किसी संबंधी को मिले नोटिस से इस बैठक का कोई मतलब नहीं है।

भाजपा से कभी नहीं करूंगा समझौता- शरद पवार

शरद पवार ने अजित पवार से हुई मुलाकात पर रविवार को कहा वह कोई गुप्त मुलाकात नहीं करते। अजित पवार मेरे भतीजे हैं। पवार परिवार में सबसे बड़े व्यक्ति होने के चलते उन्होंने अजित से मुलाकात की। उन्हें इस मुलाकात पर कोई बात करने की जरुरत नहीं है। शरद ने कहा कि वह भाजपा के साथ कभी समझौता नहीं करेंगे।

मंत्रिमंडल विस्तार की मुझे नहीं जनकारी-फडणवीस

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से रविवार को जब पत्रकारों ने राज्य में होने वाले संभावित मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल के विस्तार की जिम्मेदारी राज्य के मुख्यमंत्री की होती है। अगर उन्हें इस बारे में जानकारी मिलेगी तो वह मीडिया को जरूर अवगत कराएंगे।

Created On :   13 Aug 2023 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story