- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एयरपोर्ट पर वीआईपी मूवमेंट...
Nagpur News: एयरपोर्ट पर वीआईपी मूवमेंट री-कार्पेटिंग का काम अटका, दस दिन तक रह सकता है प्रभावित
- मुंबई-नागपुर फ्लाइट का किराया 3 गुना बढ़ा
- वीआईपी मूवमेंट री-कार्पेटिंग का काम अटका
- नागपुर में राज्य सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार
Nagpur News : रविवार को नागपुर में राज्य सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है। ऐसे में शहर में वीआईपी मूवमेंट बढ़ जाएगा। वीआईपी मूवमेंट बढ़ने के कारण फिर एक बार रनवे की री-कार्पेटिंग का काम रोक दिया जाएगा। दोपहर 12 बजे के करीब देवेंद्र फडणवीस राज्य के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार नागपुर आए। उसी प्रकार उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजित पवार के साथ ही कई बड़े नेता शहर में मौजूद रहेंगे। इसके बाद सोमवार से विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है। इस दौरान राज्य सरकार का कामकाज नागपुर से ही चलेगा। जब तक सरकार नागपुर में रहेगी, तब तक एयरपोर्ट पर वीआईपी मूवमेंट शुरू रहेगा। कहा जा रहा है कि रनवे की री-कार्पेटिंग का काम आने वाले 10 दिनों तक प्रभावित हो सकता है।
मुंबई-नागपुर फ्लाइट का किराया 3 गुना बढ़ा
रविवार को शपथ ग्रहण के लिए शहर में वीआईपी मूवमेंट बढ़ जाएगा। इसके साथ ही मुंबई से नागपुर आने वाली फ्लाइट का किराया भी 4 गुना से ज्यादा बढ़ गया है। रविवार के लिए मुंबई से नागपुर का किराया 18,000 रुपए से ऊपर है। आने वाले सप्ताहभर के लिए भी बुकिंग्स बढ़ गई हैं, जिससे सोमवार से रविवार तक के किराए में भी काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है, वहीं नागपुर से मुंबई के लिए रविवार को 9,000 रुपए किराया बताया जा रहा है। शनिवार 21 और रविवार 22 दिसंबर का किराया अभी 10,000 रुपए वेबसाइट पर दिखा रहा है।
Created On :   15 Dec 2024 7:10 PM IST