नागपुर: जिला परिषद के लिटिल इनोवेटर्स को विशेषज्ञों ने पढ़ाया पाठ, किया मार्गदर्शन

जिला परिषद के लिटिल इनोवेटर्स को विशेषज्ञों ने पढ़ाया पाठ, किया मार्गदर्शन
  • लिटिल इनोवेटर्स ने प्रस्तुत किए प्रकल्प
  • आवश्यक सुधार करने के विशेषज्ञों ने पाठ पढ़ाए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला परिषद के लिटिल इनोवेटर्स ने प्रस्तुत किए प्रकल्पों में आवश्यक सुधार करने के विशेषज्ञों ने पाठ पढ़ाए। वीएनआईटी व आईआईएम के विशेषज्ञों ने उनका मार्गदर्शन किया। जुलाई महीने में उनकी नवसंकल्पनाओं का अंतिम प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। जिप स्कूलों में विद्यार्थियों की कल्पनाशक्ति को बढ़ावा देने व उनके गुणों को उजागर करने जिला परिषद ने लिटिल इनोवेटर्स प्रकल्प के माध्यम से अवसर उपलब्ध किया है।

पांचवीं और नौंवीं कक्षा के विद्यार्थियों को इस उपक्रम में सहभागी किया है। विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए प्रकल्पों में 45 प्रकल्पों को चुना गया। उनमें से सर्वोत्कृष्ट 10 प्रकल्पों का अंतिम चरण के लिए चयन किया गया है। पर्सिस्टंट आईटी कंपनी में सीईओ सौम्या शर्मा के मार्गदर्शन में कार्यशाला आयोजित कर विशेषज्ञों के मार्गदर्शन का अवसर उपलब्ध किया गया। आईआईएम अहमदाबाद के सेवानिवृत्त प्रा. डॉ. जे. पी. सिंह, नागपुर फर्स्ट के प्रमुख तन्वीर मिर्जा, इन्फोटेक नागपुर के शामसुंदर राजपूत, पर्सिस्टंट सिस्टम लि. नागपुर के शाखा प्रमुख समीर बेंद्रे, पर्सिस्टंट फाउंडेशन के प्रतिनिधि सुपर्णा देशपांडे, वीएनआईटी नगापुर के प्रा. डॉ. मनीष कुर्हेकर, डॉ. सचिन मांडवगडे, गायत्री फडणवीस आदि ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यशाला में ओपन लिंक्स फाउंडेशन के संस्थापक संजय डालमिया, सहसंस्थापक राजीव कुमार, शिक्षणाधिकारी सिद्धेश्वर कालुसे, उपशिक्षणाधिकारी निखिल भुयार, शिक्षण विस्तार अधिकारी भास्कर झाेड़े, समग्र शिक्षा अभियान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद वानखेड़े उपस्थित थे।

Created On :   20 May 2024 2:38 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story