नागपुर: उपराजधानी की आबोहवा सुधारने पर जोर, प्रदूषण नियंत्रण के लिए नए प्रस्ताव के निर्देश

उपराजधानी की आबोहवा सुधारने पर जोर, प्रदूषण नियंत्रण के लिए नए प्रस्ताव के निर्देश
  • मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी ने दिए कई निर्देश
  • वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए नए प्रस्ताव तैयार करें
  • उपराजधानी की आबोहवा सुधारने पर जोर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना को लेकर गुरुवार को मनपा की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी ने शहर में प्रदूषण कम कर वायु गुणवत्ता बढ़ाने को लेकर केंद्र और राज्य सरकार से प्राप्त निधि से नए कामों को प्रस्तावित करने का निर्देश दिया। इस काम में सीएसआइआर-नीरी, वीएनआइटी समेत अन्य संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा है। मनपा आयुक्त ने उद्यान विभाग, लोककर्म विभाग, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, घनकचरा व्यवस्थापन विभाग समेत अन्य विभागों को नए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है।

ये थे उपस्थित : बैठक में अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल, मुख्य लेखा व वित्त अधिकारी सदाशिव शेलके, अधीक्षक अभियंता मनोज तालेवार, डॉ. श्वेता बैनर्जी, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक सेलोकर, नीरी की संगीता गोयल, वीएनआइटी के डॉ. दिलीप लटाये, उद्यान अधीक्षक अमोल चौरपगार, परिवहन प्रशासकीय अधिकारी रवींद्र पागे, तहसीलदार स्नेहलता पाटील, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल के डॉ. संदीप नारनवरे, राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के राजेंद्र पाटील, प्रमोद लोणे, यांत्रिकी अभियंता सतीश गुरमुले व अन्य उपस्थित थे।

इन कामों की समीक्षा

मनपा के परिवहन विभाग से 144 नईं ई-बसों के लिए वाडी, हिंगना और लकड़गंज में चार्जिंग स्टेशन और बस डिपो की स्थिति।

हरित क्षेत्र के रूप में उद्यान विभाग से अनेक प्रस्तावों के कार्यादेश देने, भारत माता उद्यान को हरित क्षेत्र विकसित करने का मामला।

रातुम नागपुर विद्यापीठ परिसर में पौधारोपण करने, एसबीआई कॉलोनी, इंदोरा, पाटणकर चौक में हरित क्षेत्र विकसित करने का काम।

दहन घाटों को विकसित करने के निर्देश

शहर के गंगाबाई घाट, मोक्षधाम घाट और मानेवाड़ा दहन घाट पर वायु प्रदूषण नियंत्रण प्रणाली लगाने के साथ ही जयताला, फ्रेन्ड्स कॉलोनी में दहनघाट विकसित करने को लेकर प्रयास करने का निर्देश दिया।

Created On :   12 July 2024 12:13 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story