- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 6 करोड़ 72 लाख रुपए की बिजली चोरी,...
खुलासा: 6 करोड़ 72 लाख रुपए की बिजली चोरी, 114 के खिलाफ पुलिस थानों में अपराध दर्ज
- 114 बिजली चोरों पर पुलिस थानों में अपराध दर्ज
- उड़न दस्ते ने बिजली चोरों से वसूले 10 करोड़ 49 लाख रुपए
- 6 करोड़ 72 लाख रुपए की बिजली चोरी का खुलासा
- बिजली चोरी की जानकारी देने की अपील
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महावितरण उड़न दस्ते ने विदर्भ में बिजली चोरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 करोड़ 72 लाख रुपए की बिजली चोरी का खुलासा किया। इसके अलावा 5 करोड़ 92 लाख रुपए के अनियमित बिजली उपभोग के 732 मामले भी उजागर करने में सफलता हासिल की है। 114 बिजली चोरों पर विविध पुलिस थानों में बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया।
महावितरण के उड़न दस्ते ने अप्रैल 2024 से जुलाई 2024 तक चार महीनों में 3459 बिजली ग्राहकों का औचक निरीक्षण करते हुए 1019 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। इससे 6 करोड़ 72 लाख रुपये की बिजली चोरी का खुलासा हुआ है। इसके 5 करोड़ 92 लाख रुपए के अनियमित बिजली उपभोग के 732 मामले भी उजागर करने में सफलता हासिल की है।
अप्रैल 2024 से जुलाई 2024 तक चार महीने की अवधि में महावितरण के नागपुर प्रादेशिक कार्यालय के तहत काम करने वाले उड़न दस्तों ने 1019 उपभोक्ताओं से 6 करोड़ 72 लाख रुपये की बिजली चोरी पकड़ी। 732 मामलों में 5 करोड़ 92 लाख रुपए की विद्युत उपयोग में अनियमितता उजागर हुई। बिजली खपत में अनियमितता के कारण कुल 12 करोड़ 64 लाख रुपए का निर्धारण किया गया और संबंधित बिजली उपभोक्ताओं से 10 करोड़ 49 लाख रुपए की वसूली की गई है।
बिजली चोरी के कारण महावितरण को बड़ी मात्रा में वित्तीय हानि होती है। वित्तीय हानि को रोकने और बिजली हानि को कम करने के लिए कार्यकारी निदेशक (सुरक्षा और प्रवर्तन) विनायक नरले (एम.पी.ओ.) के नेतृत्व में सर्कल स्तर पर 12 उड़न दस्ते और मंडल स्तर पर 3 उड़न दस्ते व नागपुर आैर अकोला के सुरक्षा और प्रवर्तन कार्यालय की टीम शामिल थी।
बिजली चोरी की जानकारी देने की अपील
उप निदेशक (सुरक्षा एवं प्रवर्तन) सुनील थापेकर ने बिजली चोरी की जानकारी देने की अपील जनता से की है। जानकारी देनेवाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने नागरिकों से बिजली कनेक्शन लेकर महावितरण को सहयोग करने की भी अपील की है।
Created On :   19 Aug 2024 9:05 PM IST