उमड़ा हुजूम: पाइप लाइन की खुदाई में मिली देवी की मूर्ति

उत्तर नागपुर स्थित समता नगर में मूर्ति देखने लगी भीड़

डिजिटल डेस्क, नागपुर । उत्तर नागपुर स्थित समता नगर में खुदाई के दौरान करीब तीन फीट ऊंची देवी दुर्गा की मूर्ति मिली।अनुमान है कि काले पत्थर से बनी मूर्ति प्राचीन है। खबर मिलने के बाद मूर्ति के दर्शन और पूजा-अर्चना करने वालों की होड़ लग गई। भीड़ को देखते हुए जरीपटका के पीआई अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचे।

पाइप लाइन डालने का काम हो रहा था :
सामाजिक कार्यकर्ता खेमराज दमाहे के अनुसार, नारा गांव और नारी गांव के बीच स्थित समता नगर निवासी ईश्वर मोहदे मंगलवार को अपने खाली प्लॉट में पानी की पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई करवा रहे थे। शाम करीब 5 बजे मजदूरों के टिकास से एक पत्थर टकराया। मजदूरों ने ध्यान से देखा तो किसी मूर्ति का सिर दिखाई देने पर सावधानीपूर्वक खुदाई की, तो काले पत्थर की देवी दुर्गा की मूर्ति निकली। जमीन से ऊपर केवल देवी के गले तक खुदाई की गई है जो करीब डेढ़ फीट है। इसके आधार पर अनुमान है कि मूर्ति ढाई-तीन फीट हो सकती है। खुदाई में मूर्ति निकलने की खबर जंगल की आग की तरह पूरी बस्ती में फैल गई और देखते ही देखते मूर्ति देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Created On :   11 Oct 2023 10:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story