प्रक्रिया: धीमी गति से चल रही सीधी सेवा भरती , अधिकारी बनने के लिए चार साल का इंतजार

धीमी गति से चल रही सीधी सेवा भरती , अधिकारी बनने के लिए चार साल का इंतजार
  • 11 उम्मीदवारों का इंटरव्यू होना बाकी
  • उम्मीदवारों में निराशा का माहौल
  • एमपीएससी सीधी सेवा परीक्षा विभाग में सुधार जरूरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग द्वारा अधिकारी नियुक्ति की लिए सीधी सेवा भरती परीक्षा आयोजित की जाती है। ज्यादा से ज्यादा डेढ़ या दो साल में यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवारों के नियुक्ति की उम्मीद की जाती है। लेकिन यह सीधी सेवा भरती काफी धीमी गति से चलने के कारण जनजातीय अनुसंधान अधिकारी बनने के लिए चार साल तक इंतजार करना पड़ रहा है।

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने जनजातीय विभाग के लिए वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी ग्रुप-ए के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। कुल 7 सीटों के लिए यह परीक्षा ली गई। उम्मीदवारों ने 11 से 31 अगस्त 2020 के बीच ऑनलाइन आवेदन जमा किए। करीबन दो साल चार महीने के बाद, 1 दिसंबर 2022 को आयोग द्वारा कंप्यूटर सिस्टम आधारित स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा का परिणाम 4 अगस्त 2023 को घोषित किया गया था। ईडब्ल्यूएस परिणाम 18 दिसंबर 2023 को घोषित किया गया। कुल 41 उम्मेदवार उत्तीर्ण हुए। हालांकि, इनमें से कई उम्मीदवारों के मूल अनुभव और शैक्षिक दस्तावेजों में विसंगति के कारण केवल 11 उम्मीदवारों का इंटरव्यू होना बाकी है।

उम्मीदवारों में निराशा का माहौल : एक ओर उम्मीदवारों की उम्र बढ़ती जा रही है, वही दूसरी ओर अधिकारी नियुक्ति की लिए समय लेने वाली प्रक्रिया ल रही है। इस कारण उम्मीदवारों में निराशा का माहौल बना है। एमपीएससी विभाग सक्षम होने की जरूरत उम्मीदवारों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, सीधी सेवा परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी करने के बाद अगर प्रक्रिया पूरी करने के लिए 4 साल लगते हैं तो एमपीएससी सीधी सेवा परीक्षा विभाग को सक्षम होने की जरूरत है।

रामटेक लोकसभा के लिए चुनावी खर्च निरीक्षकों की नियुक्ति : भारत निर्वाचन आयोग ने रामटेक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए दो चुनावी खर्च निरीक्षकों की नियुक्ति की है। मनीष द्विवेदी को काटोल, सावनेर, हिंगणा व अनुनय भाटी को उमरेड, कामठी व रामटेक विधानसभा क्षेत्र का चुनाव खर्च निरीक्षक नियुक्त किया गया है। मनीष द्विवेदी का मोबाईल न. 8263897469 आैर अनुनय भाटी का मोबाईल न. 9579522120 है। इन दोनों चुनावी खर्च निरीक्षकों के रहने की व्यवस्था रवि भवन के कॉटेज क्रमांक 7 व 8 में की गई है। जिलाधीश कार्यालय के बचत भवन में खर्च लेखा जांच 5, 10 व 16 अप्रैल को सुबह 10 से 5 बजे तक होगी। राजनीतिक पार्टी, उम्मीदवार, जनता या वोटर शिकायत या आपत्ति के लिए इनके मोबाइल पर संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी रामटेक के चुनाव निर्णय अधिकारी तुषार ठोंबरे द्वारा दी गई है।

Created On :   30 March 2024 5:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story